कांग्रेस नेता शशि थरूर (Shashi Tharoor) जो शायद ही कभी इस्तेमाल किए जाने वाले, मुश्किल से उच्चारण करने वाले अंग्रेजी शब्दों के लिए जाने जाते हैं, ने शुक्रवार को एक और सिर खुजाने वाला floccinaucinihilipilification का इस्तेमाल कर दिया.
लोकसभा सदस्य थरूर (Congress leader Shashi Tharoor) ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव के साथ दोस्ताना संवाद के दौरान इस शब्द का उपयोग किया। दरअसल, राव का कहना था कि कोरोना वायरस से संक्रमण के उपचार के लिए उपयोग में लाई जा रही दवाओं के नाम बहुत कठिन हैं जिनका उच्चारण आसान नहीं होता है. इसके जवाब में थरूर ने कहा, फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन.
29 अक्षर का शब्द है फ्लॉकीनॉकिनीहिलिपिलिफिकेशन
ऑक्सफोर्ड शब्दकोश के मुताबिक, इस शब्द का अर्थ ‘व्यर्थ की चीजों के बारे में विचार करने की आदत’ होता है. उनके इस शब्द का इस्तेमाल करने के बाद कई ट्विटर यूजर्स के बीच बहस छिड़ गई कि इस शब्द का उच्चारण और अर्थ क्या होगा. थरूर द्वारा इस्तेमाल किए गए इस शब्द में 29 अक्षर हैं. कैंब्रिज डिक्शनरी के हिसाब से यह सबसे लंबा गैर-तकनीकी शब्द है.
ट्विटर पर शब्द को लेकर
बंद लिफाफा नाम के एक ट्विटर हैंडल ने इसपर लिखा, ‘यह तो कोई लैटिन शब्द है, जिसे गूगल ट्रांसलेटर भी ट्रांसलेट नहीं कर पा रहा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा है शशि थरूर की बातों के आधार पर शब्दकोश को भी नियमित रूप से अपडेट किया जाता है। मुझे आश्चर्य है कि वह इन शब्दों को कैसे याद करता है और इसका सटीक उपयोग करता है. वहीं एक अन्य यूजर प्रीति चौधरी बनर्जी ने लिखा कि ‘floccinaucinihilipilification’ शब्द का उच्चारण नहीं कर पाने के कारण थोड़ा दोषी महसूस कर रही हूं. एक यूजर ने लिखा , कल्पना कीजिए कि बहस करते हुए हमें उस शब्द को समाप्त करने के लिए कुछ सेकंड इंतजार करना होगा.
With all due respect sir, imagine while arguing we have to wait for few seconds to finish that word and look at Google, get the meaning and go back to the debate .. meanwhile the heat will get settled and things would look funnier.
— AGJ (@Greeshma143) May 21, 2021
Posted By: Shaurya Punj