Shashi Tharoor: गोडसे के दौर में गांधी के साथ हूं, राहुल के साथ यात्रा का वीडियो शेयर कर बोले शशि थरूर

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद शशि थरूर ने राहुल गांधी के समर्थन में बड़ी बात सोशल मीडिया पर लिख दी. उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, मैं गोडसे के दौर में गांधी के साथ हूं.

By ArbindKumar Mishra | September 26, 2022 10:27 PM

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. उन्होंने यह भी दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उनके पास पूरे देश के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राहुल गांधी से भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिले. राहुल से मुलाकात के बाद शशि थरूर ने भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो शेयर किया और भाजपा-आरएसएस पर निशाना साधा.

मैं गोडसे के दौर में गांधी के साथ हूं : शशि थरूर

भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के बाद शशि थरूर ने राहुल गांधी के समर्थन में बड़ी बात सोशल मीडिया पर लिख दी. उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, मैं गोडसे के दौर में गांधी के साथ हूं.

Also Read: Congress President Election: शशि थरूर 30 सितंबर तक करेंगे नामांकन! 24 साल बाद होगा गैर-गांधी अध्यक्ष

थरूर बोले- जब नामांकन पत्र दाखिल करूंगा, तब देखिएगा मुझे कितना समर्थन मिला है

शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी के बारे में पूछे जाने पर पत्रकारों से कहा, जब मैं नामांकन पत्र दाखिल करूंगा तब आप देखिएगा मुझे कितना समर्थन मिला है. यदि मुझे अधिकांश राज्यों के पार्टी कार्यकर्ताओं का समर्थन मिलता है तो मैं चुनाव मैदान में रहूंगा. देश के अलग-अलग हिस्सों से अनेक लोगों ने मुझसे चुनाव लड़ने का अनुरोध किया है. थरूर ने कहा कि वह चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, लेकिन 30 सितंबर को नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख के बाद ही सबकुछ स्पष्ट होगा.

कांग्रेस चुनाव का शेड्यूल इस प्रकार है

कांग्रेस की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना के मुताबिक चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच की तिथि एक अक्टूबर है, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर है. अगर जरूरत पड़ी तो मतदान 17 अक्टूबर को होगा. मतों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी और उसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा. चुनाव में प्रदेश कांगेस कमेटी के 9000 से अधिक प्रतिनिधि मतदान करेंगे.

Next Article

Exit mobile version