Loading election data...

Congress President: शशि थरूर की दावेदारी, टक्कर देंगे अशोक गहलोत, जानें सोनिया गांधी ने क्‍या कहा

Congress President Election: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नजदीक आते ही राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग फिर जोर पकड़ती जा रही है. सोनिया गांधी ने शशि थरूर से कहा है कि इस चुनाव में कई उम्मीदवारों का खड़ा होना पार्टी के लिए बेहतर है और इसमें उनकी भूमिका तटस्थ रहेगी.

By Amitabh Kumar | September 20, 2022 8:47 AM

Congress President Election : क्‍या इस बार कांग्रेस को नया अध्‍यक्ष गांधी परिवार से बाहर का मिलेगा ? ऐसा सवाल इसलिए उठ रहा है क्‍योंकि कांग्रेस के अध्यक्ष का चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है. पिछले दो दशक में यह पहली बार है जब गैर-गांधी परिवार से कोई दमदार कैंडिडेट चुनाव लड़ने के लिए खड़े होता नजर आयेगा.

चुनाव में इस बार गांधी परिवार के विश्‍वासपात्र और राजस्‍थान में मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत उम्मीदवार के तौर पर वरिष्‍ठ नेता शशि थरूर के खिलाफ नजर आ सकते हैं. यहां चर्चा कर दें कि सोमवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर उन्हें अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा से अवगत कराया है. अध्‍यक्ष पद को लेकर जानें क्‍या है अबतक का अपडेट

-कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने शशि थरूर से कहा है कि इस चुनाव में कई उम्मीदवारों का खड़ा होना पार्टी के लिए बेहतर है और इसमें उनकी भूमिका तटस्थ रहेगी. इस दौरान सोनिया गांधी ने उन अटकलों को भी खारिज किया कि इस चुनाव में पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक उम्मीदवार होगा.

-इधर, कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव नजदीक आते ही राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग फिर जोर पकड़ती जा रही है. राजस्थान के बाद रविवार को छत्तीसगढ़ और गुजरात कांग्रेस इकाई ने भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राहुल गांधी को फिर पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की अपील की है.

Also Read: राहुल गांधी ही होंगे कांग्रेस के अगले अध्‍यक्ष ? इन तीन राज्यों ने पारित किया प्रस्‍ताव

-सोमवार को महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर व बिहार प्रदेश कांग्रेस ने भी इस आशय के प्रस्ताव पारित किये. इसके साथ ही अब तक छह प्रदेश कांग्रेस संगठनों ने राहुल को फिर अध्यक्ष बनाने की मांग की है.

गहलोत 26 को कर सकते हैं नामांकन

राजस्थान के मुख्यमंत्री और गांधी परिवार के नजदीकी अशोक गहलोत 26 सितंबर को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. सूत्रों की मानें तो गांधी परिवार ने गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ने को कहा है. बहरहाल, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि हमने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. एक अक्तूबर को पता चल जायेगा कि उम्मीदवार कौन हैं. यदि एक से अधिक उम्मीदवार होंगे, तो 17 अक्तूबर को चुनाव होंगे.

शशि थरूर ने की ‘उदयपुर नवसंकल्प’ लागू करने की पैरवी

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को उस ऑनलाइन याचिका की पैरवी की, जिसमें पार्टी के युवा सदस्यों ने सुधारों की मांग की है. साथ ही सदस्यों ने कहा है कि अध्यक्ष पद के हर उम्मीदवार को यह संकल्प लेना चाहिए कि निर्वाचित होने पर वह ‘उदयपुर नवसंकल्प’ को पूरी तरह लागू करेगा. शशि थरूर ने ट्विटर पर यह याचिका साझा की और कहा कि अब तक इस पर 650 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किये हैं. कांग्रेस ने उदयपुर में मई महीने में हुए चिंतन शिविर के बाद ‘उदयपुर नवसंकल्प’ जारी किया था, जिसमें पार्टी के संगठन में कई सुधार सुझाये गये थे. इनमें ‘एक व्यक्ति, एक पद’ और ‘एक परिवार, एक टिकट’ की व्यवस्था की बातें प्रमुख हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version