वीके शशिकला हुई रिहा, जानिये किस मामले में मिली थी जेल की सजा
एआईएडीएमके की बर्खास्त नेता वीके शशिकला चार साल जेल की सजा काटने के बाद आज रिहा हो गई हैं. भ्रष्टाचार के केस में वो बीते चार सालों से जेल में बंद थी.
Shashikala released from Jail: एआईएडीएमके की बर्खास्त नेता वीके शशिकला (VK Shashikala) चार साल जेल की सजा काटने के बाद आज रिहा हो गई हैं. भ्रष्टाचार के केस में वो बीते चार सालों से जेल में बंद थी. तमिलनाड़ू की पूर्व सीएम और दिवंगत नेता जे जयललिता की वो काफी करीबी रही हैं. पिछले चार सालों से वो बेंगलुरु के परप्पना अग्रहरा जेल में बंद थीं.
विक्टोरिया अस्पताल में चल रहा है इलाज: गौरतलब है कि, शशिकला फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. वहीं, जेल से रिहा होने के बाद भी शशिकला का अस्पताल में इलाज जारी रहेगा. इधर, बेंगलुरु मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टिट्यूट ने उनकी मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया. जिसमें कहा गया है कि उनकी सेहत में सुधार है.
20 जीनवरी को हुई थीं कोरोना संक्रमित: बता दें, वीके शशिकला 20 जनवरी को कोरोना संक्रमित हो गई थीं. जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बॉरिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन यहां उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि उनकी हालात और बिगड़ने लगी, जिसके बाद शशिकला को गंभीर हालात में विक्टोरिया अस्पताल में भेज दिया गया. जहां उन्हे आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया. हालांकि, अभी उनकी हालत में सुधार है.
कब मिलेगी अस्पताल से छुट्टी: हालांकि, उनके मेडिकल बुलेटिन में उनके सेहत को बेहतर बताया गया है, लेकिन उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कब किया जाएगा इसके लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है. इस बीच शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरन ने एक ट्वीट भी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि शशिकला को अस्पताल से छुट्टी मिलने की जानकारी बाद में दी जाएगी. बता दें, दिनाकरण अम्मा मक्कल मुनेत्र कझगम (एएमएमके) के संस्थापक हैं, और शशिकला के भतीजे हैं.
आय से अधिक संपत्ति मामले में मिला थी सजा: गौरतलब है कि, शशिकला को 2017 में 66 करोड़ के आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार सालों की सजा सुनाई गई थी. उनके साथ उनकी एक संबंधी जे इलावारसी को भी सजा मिली थी. इसके अलावा गड़बड़झाले के मामले में जयललिता के दत्तक बेटे वीएन सुधाकरण को भी इस मामले में सजा सुनाई गई थी.
Posted by: Pritish Sahay