Sheena Bora Murder Case: जिंदा है शीना बोरा, सीबीआई को इंद्राणी मुखर्जी की चिट्ठी से केस में आया नया ट्विस्ट
Sheena Bora Murder Case: इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी ही बेटी शीना बोरा की हत्या की थी. अब उसने सीबीआई को चिट्ठी लिखकर दावा किया है कि शीना बोरा जिंदा है. जम्मू-कश्मीर में उसकी तलाश की जाये. क्या है पूरा मामला...
Sheena Bora Murder Case: मुंबई: छह साल पुराने शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी की एक चिट्ठी से नया ट्विस्ट आ गया है. बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर केस की मुख्य आरोपी और शीना की मां इंद्राणी बोरा ने दावा किया है कि उसकी बेटी जिंदा है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को चिट्ठी लिखकर इंद्राणी ने कहा है कि शीना बोरा जिंदा है और जम्मू-कश्मीर में है. सीबीआई वहां उसकी तलाश करे.
इंद्राणी मुखर्जी की वकील सना रईस खान ने गुरुवार को मीडिया को यह जानकारी दी. सना रईस खान ने पत्रकारों को बताया कि इंद्राणी मुखर्जी ने पिछले महीने सीबीआई के निदेशक को एक पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने एजेंसी से कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर में शीना बोरा की तलाश करे.
सीबीआई को लिखे पत्र में इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि जेल में उसकी मुलाकात एक कैदी से हुई. वह एक महिला सरकारी अधिकारी है. इस महिला ने इंद्राणी को बताया कि उसने शीना बोरा को कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान शीना बोरा को देखा था.
Also Read: शीना बोरा हत्याकांड: मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका बॉम्बे हाईकोर्ट ने की याचिका
अपनी ही बेटी के कत्ल के आरोप में इंद्राणी मुखर्जी वर्ष 2015 से मुंबई की भायखला महिला जेल में बंद है. इस संबंध में जब मीडिया ने सीबीआई के एक अधिकारी से बात करने की कोशिश की, तो अधिकारी ने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
सीबीआई ने जांच नहीं की, तो कोर्ट जायेगी इंद्राणी- वकील
इंद्राणी की वकील सना रईस खान ने कहा है कि इंद्राणी मुखर्जी 28 दिसंबर को यहां स्पेशल सीबीआई कोर्ट में इस संबंध में एक आवेदन दायर करेंगी. उसी दिन मामले की सुनवाई की अगली तारीख है.
Sheena Bora murder case | An inmate, who is a govt officer, told Indrani Mukerjea that she met Sheena in Srinagar in 2021. Indrani has written a letter to CBI, urging it to take necessary steps. If it doesn't, I will move an application in court: Indrani's lawyer Sana Raees Khan pic.twitter.com/1ZSDH1HUGi
— ANI (@ANI) December 16, 2021
स्पेशल कोर्ट इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस की सुनवाई कर रही है. शीना बोरा (24) की उसकी ही मां इंद्राणी मुखर्जी ने अपने तत्कालीन ड्राइवर श्यामवीर राय और अपने पूर्व पति संजीव खन्ना के साथ मिलकर अप्रैल 2012 में एक कार में कथित रूप से गला घोंटकर हत्या करके उसके शव को फेंक दिया था.
Posted By: Mithilesh Jha