Sheena Bora Murder Case: कश्मीर में शीना बोरा से मिलीं आशा कोरके, इंद्राणी के आवेदन पर अगली सुनवाई 4 को
बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर केस में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि उसकी बेटी जिंदा है और कश्मीर में है. इसी के मद्देनजर शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के वकील ने आज विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया है.
Sheena Bora Murder Case बहुचर्चित शीना बोरा मर्डर केस में जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि उसकी बेटी जिंदा है और कश्मीर में है. इसी के मद्देनजर शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी के वकील ने आज विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष एक आवेदन दायर किया है. जिसमें कहा गया कि आशा कोरके कश्मीर में शीना बोरा से मिलीं है.
4 फरवरी को होगी अगली सुनवाई
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी के वकील के इस आवेदन को स्वीकार कर लिया है. साथ ही सीबीआई से इसका जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. इस मामले में अगली सुनवाई अब 4 फरवरी को होगी. बता दें कि शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी आरोपी है.
Indrani Mukerjea's lawyer filed an application before Special CBI court today stating that one Asha Korke met Sheena Bora in Kashmir.Court has accepted the application&has asked CBI to file a reply to it. Next hearing on Feb 4
Mukherjea's is an accused in Sheena Bora murder case
— ANI (@ANI) January 24, 2022
साल 2012 में हुई थी शीना बोरा की हत्या
शीना बोरा की हत्या साल 2012 में हो गई थी और इस हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी केस की मुख्य आरोपी हैं. इंद्राणी मुखर्जी 2015 से मुंबई की भायखला जेल में बंद हैं और उनकी जमानत याचिका पिछले महीने बॉम्बे हाईकोर्ट ने खारिज कर दी थी.
इंद्राणी ने सीबीआई कोर्ट के सामने किया था चौंकाने वाला दावा
वर्ष 2020 के फरवरी महीने में अपनी जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान शीना बोरा हत्याकांड में आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने विशेष सीबीआई कोर्ट के सामने चौंकाने वाला दावा किया था. इंद्राणी मुखर्जी ने कहा था कि 24 अप्रैल 2012 को कथित रूप से मर्डर के छह महीने बाद तक शीना बोरा जिंदा थी और अपने मंगेतर राहुल मुखर्जी के साथ थी.
Also Read: पाकिस्तान से आई थी नवजोत सिद्धू को मंत्रिमंडल में शामिल करने की सिफारिश, कैप्टन अमरिंदर सिंह का दावा