Sheesh Mahal Row: केजरीवाल के खिलाफ भाजपा ने किया प्रदर्शन
दिल्ली हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में निचली अदालत में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जारी कार्यवाही पर फिलहाल रोक लगाने से इंकार कर दिया. हाईकोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के निचली अदालत के फैसले के खिलाफ अरविंद केजरीवाल की याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को जवाब देने का आदेश दिया.
Sheesh Mahal Row: दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गयी है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. वहीं भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते आवास पर किए गए खर्च को लेकर सड़क पर उतर गयी और केजरीवाल के आवास के बाहर भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. भाजपा नेताओं का आरोप है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री रहते केजरीवाल ने आवास में नियमों की अनदेखी कर काफी महंगे सामानों का उपयोग किया.
विधानसभा चुनाव होने से पहले भाजपा शीश महल के मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल को घेरने की रणनीति पर काम कर रही है. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अध्यक्षता में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने फिरोजशाह रोड स्थित केजरीवाल के आवास की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद भाजपा के नेता वहां पर बैठकर केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते रहे. इस प्रदर्शन में दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत भी शामिल हुए. भाजपा के प्रदर्शन पर आम आदमी पार्टी ने कहा कि केजरीवाल को बदनाम करने के लिए भाजपा झूठे आरोप लगा रही है. इस प्रदर्शन में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली के सांसद, अन्य वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
दिल्ली में बनेगी भाजपा सरकार
प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता केजरीवाल की नीति और नियत को समझ चुकी है. इस बार दिल्ली में भाजपा की सरकार का बनना तय है. भाजपा कार्यकर्ताओं के संघर्ष से केजरीवाल की नींद उड़ी हुई है. क्योंकि दिल्ली की जनता केजरीवाल के असली चेहरे को पहचान चुकी है. वहीं कैलाश गहलोत ने कहा कि इस बार दिल्ली में भाजपा सरकार बनना तय है. दिल्ली के मौजूदा सरकार से काफी परेशान है. लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है. सड़कों का हाल बुरा है. प्रदूषण से लोग परेशान है.
उन्होंने कहा कि इस बारे में अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर शीश महल विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और कहा था कि यह पार्टी के मूल सिद्धांत के खिलाफ है. गौरतलब है कि भाजपा ने आरोप लगाया है कि शीश महल में कई महंगी चीजें गायब है और लोक निर्माण विभाग को कई महंगे सामान नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में आखिर ये सामान कहां गए केजरीवाल को यह बताना चाहिए.