Shehla Rashid on Pm Modi: शेहला राशिद एक बार फिर चर्चा में हैं. शेहला राशिद ने पीएम मोदी की सराहना की है. उन्होंने पीएम मोदी को शुक्रिया कहा है. जेएनयू की पूर्व छात्र नेता और बीजेपी की प्रखर आलोचक रहीं शेहला राशिद सोशल मीडिया एक्स पर अपने पोस्ट में कहा है.. शुक्रान मोदी जी. उन्होंने पोस्ट करते हुए कहा कि, लोग पूछते हैं कि क्या आप बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं? क्या आपको एलएस, आरएस मिल रहा है… उन्होंने कहा कि मित्रो.. हमें शांति मिली! यह जीवन भर के लिए काफी है. शुक्राण मोदी जी… गौरतलब है कि शेहला राशिद बीजेपी की घोर आलोचक रही है. हालांकि उन्होंने कई मौकों पर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की है.
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर दिया यह जवाब
शेहला राशिद ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि लोग पूछते हैं कि क्या आप बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं? क्या आपको लोकसभा (LS), आरएस (RS) मिल रहा है… अपने ट्वीट में राशिद ने कहा कि मित्रो.. हमें शांति मिली है! यह जीवन भर के लिए काफी है. अपने ट्वीट में राशिद ने ऐसा कोई संकेत नहीं दिया है कि वो बीजेपी में शामिल होने की सोच रही हैं.
बुधवार को भी की थी पीएम मोदी का तारीफ
गौरतलब है कि पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले यानी बुधवार को भी शेहला राशिद ने पीएम मोदी की तारीफ की थी. पीएम मोदी के इस कदम की जेएनयू (JNU) की पूर्व छात्र नेता और बीजेपी आलोचक रहीं शेहला राशिद ने तारीफ की थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था सलाम मोदी जी. गौरतलब है कि आज यानी गुरुवार को पीएम मोदी ने विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर कार्यक्रम के तहत करोड़ों रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया.
विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है जम्मू-कश्मीर- पीएम मोदी
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी गुरुवार को जम्मू कश्मीर में एक सभा के दौरान कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. उन्होंने कहा कि स्वतंत्र रूप से जम्मू कश्मीर सांस ले रहा है. अपने कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस पर अनुच्छेद 370 पर न केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों को बल्कि पूरे देश को गुमराह करने का आरोप लगाया.
Also Read: Delhi Liquor Policy Case: संजय सिंह और मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, कोर्ट ने इतने दिन बढ़ाई हिरासत