नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के योगदान की सराहना करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि महिला शक्ति देश की सुरक्षा कर रही है और उन्हें महिलाओं की अभूतपूर्व उपलब्धियों के बारे में कई प्रेरक कहानियां प्राप्त हो रही हैं. मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘प्रेरणादायक महिला उद्यमी. नारी शक्ति भारत की सुरक्षा कर रही है. महिलाएं खेल एवं नेतृत्व में आगे बढ़ रही हैं. महिला कृषक हमें मार्ग दिखा रही हैं.”
Inspiring women entrepreneurs.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2020
Nari Shakti securing India.
Women excelling in sports and leadership.
Women farmers showing the way.
Been getting many motivating stories on exceptional women achievers.
Do keep sharing more such life journeys! #SheInspiresUs.
उन्होंने कहा कि उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली महिलाओं की अनेक कहानियां प्राप्त हो रही हैं. ऐसी जीवन यात्रा की और कहानियां साझा करते रहे ‘हैशटैग शीइन्स्पायर्सअस’. गौरतलब है कि सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने पर विचार करने के ट्वीट को लेकर जारी अटकलों पर एक तरह से विराम लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे जिनका जीवन एवं कार्य प्रेरणा देने वाला हो.
उन्होंने लोगों से ऐसी महिलाओं की गाथा उनके साथ साझा करने का अनुरोध किया था. मोदी ने ट्वीट किया था, ‘‘इस महिला दिवस (8 मार्च) पर, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को सौंप दू्ंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं. इससे लाखों लोगों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी.”