#SheInspiresUs : पीएम मोदी समाज को प्रेरित करने वाली महिलाओं को सौंपेगे अपने सोशल मीडिया अकाउंट

SheInspiresUs :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से कुछ देर पहले ट्‌वीट किया है कि इस महिला दिवस, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित करूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है.

By Rajneesh Anand | March 3, 2020 6:04 PM
an image

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब से कुछ देर पहले ट्‌वीट किया है कि इस महिला दिवस, मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को समर्पित करूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करता है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट में कहा “क्या आप ऐसी महिला हैं? आप प्रेरित करने वाली किसी ऐसी महिला को जानते हैं? प्रधानमंत्री ने आग्रह किया है कि कि हैशटैग शी इंस्पायर अस का इस्तेमाल कर ऐसी कहानियां साझा करें”.

प्रधानमंत्री ने इस ट्‌वीट में #SheInspiresUs के साथ एक मुहिम की शुरुआत की है. इस मुहिम के तहत यह कहा जा रहा है कि जो महिला सशक्त होगी, उनके पास यह अवसर होगा कि वे पीएम मोदी के सोशल मीडिया एकाउंट को टेक ओवर कर लें. इस स्टोरी में वीडियो भी शामिल हो सकता है. अपनी स्टोरी को #SheInspiresUs के साथ ट्‌विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करना है. प्रधानमंत्री ने सोमवार को यह ट्वीट कर सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर दी थी, ‘‘सोच रहा हूं कि इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम एवं यूट्यूब पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दूं. आप सभी को पोस्ट करूंगा (निर्णय की जानकारी देते हुए).” मोदी के इस ट्वीट को बाद में एक घंटे के भीतर करीब 26 हजार बार रिट्वीट किया गया.

Exit mobile version