शिवसेना ने ओवैसी को बताया भाजपा का ‘अंडरगारमेंट’, पाकिस्तान को बताया भगवा राजनीति का अहम हिस्सा
शिवसेना ने सामना के लेख में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सफल यात्रा के परदे के पीछे के सूत्रधार असदुद्दीन ओवैसी ही हैं.
नई दिल्ली : महाराष्ट्र का सत्ताधारी दल शिवसेना ने सोमवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को भाजपा का ‘अंडरगारमेंट’ कहा है. उसने अपने मुखपत्र सामना में कहा है कि ओवैसी देश में भाजपा की सफल यात्रा के पीछे का सूत्रधार हैं. इसके साथ ही, उसने भाजपा से सवाल पूछा है कि क्या सत्ताधारी पार्टी की राजनीति बिना पाकिस्तान का नाम लिए आगे नहीं बढ़ सकती.
शिवसेना ने सामना के लेख में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सफल यात्रा के परदे के पीछे के सूत्रधार असदुद्दीन ओवैसी ही हैं. यही वजह है कि उनकी पार्टी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है. उत्तर प्रदेश में जातिवादी और धार्मिक दुश्मनी पैदा करने की पूरी तैयारी है. उसने आगे कहा कि दो दिन पहले, प्रयागराज से लखनऊ जाते समय रास्ते में ओवैसी के समर्थक जमा हो गए और उन्होंने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाए.
सामना में लिखा गया है कि बीते दो दिनों में उत्तर प्रदेश में ऐसे मामले सामने नहीं आए. अब राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ओवैसी पहुंचे हैं. वह भड़काऊ भाषण दे रहे हैं. अपने निरंकुश समर्थकों को भड़काते हैं और फिर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया जाता है. शिवसेना ने दावा किया है कि ओवैसी ने पश्चिम बंगाल और बिहार में पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान समान सांप्रदायिक विभाजन करने की कोशिश की थी.
सामना ने अपने संपादकीय में लिखा है कि अगर ओवैसी कट्टरता पर नहीं कूदे होते, तो बिहार में सत्ता की कमान तेजस्वी यादव के हाथ में होती, लेकिन एक बार इस व्यापारिक नीति ने वोट बांटने और कट्टरता का सहारा लेकर जीत हासिल करने का फैसला किया, तो क्या किया जा सकता है. मुखपत्र में कहा गया है कि ओवैसी जैसे नेताओं को पहले भी कई बार तैयार किया गया और समय के साथ इन्हें नष्ट कर दिया गया. देश का मुस्लिम समुदाय समझदार हो गया है. वे समझने लगे हैं कि उनके हित में क्या है.