G20 Summit: मास्क नहीं पहनने पर शिवसेना ने पीएम मोदी पर तंज कसा, सामना के जरिए उठाए सवाल

Shiv Sena Jibe at PM Modi शिवसेना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रोम, इटली की यात्रा और अन्य राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात के दौरान मास्क नहीं पहनने पर कटाक्ष किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2021 10:50 PM
an image

Shiv Sena Jibe at PM Modi शिवसेना ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए रोम, इटली की यात्रा और अन्य राष्ट्राध्यक्षों से मुलाकात के दौरान मास्क नहीं पहनने पर कटाक्ष किया है. पार्टी के मुखपत्र सामना में एक संपादकीय में कहा गया है कि मोदी ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान मास्क नहीं पहना था, इसलिए देश में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण की गति गिर गई.

संपादकीय में आगे कहा गया है कि जी20 समिट के दौरान पीएम मोदी को छोड़कर सभी देशों के नेताओं ने मास्क पहन रखा था. इस तरह बिना मास्क के घूम रहे नरेंद्र मोदी अकेले थे. पीएम नरेंद्र मोदी जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिले, तो उन्होंने मास्क नहीं पहना था. इसकी बहुत आलोचना हुई है, लेकिन ‘भक्तों’ के लिए मोदी एक ‘सुपर पावर’ हैं. इसलिए वह कीटाणुओं और विषाणुओं से नहीं डरते है. पीएम मोदी ने दुनिया को बिना मास्क के जीना दिखाया है.

शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में साथ ही कहा गया है कि शिखर सम्मेलन से इतर मोदी और अन्य विश्व के नेताओं ने रविवार को ट्रेवी फाउंटेन का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल ने फव्वारे में एक सिक्का भी फेंका. ऐसा माना जाता है कि यदि आप फव्वारे के पानी में अपने कंधे पर एक सिक्का फेंकते हैं, तो आप निश्चित रूप से रोम लौट आएंगे. ट्रेवी फाउंटेन जैसे कई फव्वारे और स्पॉट भारत में भी हैं. अगर यह अंधविश्वास है तो भी मोदी ने वहां जाकर पानी में एक सिक्का डाल दिया. यह सब अंधविश्वास है. लेकिन, भारत में ऐसे लोग हैं जो मोदी पर अंधविश्वास रखते हैं.

Also Read: ग्‍लासगो: पीएम मोदी बोले- वन सन, वन वर्ल्‍ड, वन ग्रिड दुनिया के लिए जरूरी

Exit mobile version