19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ममता बनर्जी को झटका! UPA को एकजुट करेगी कांग्रेस, दिल्ली में राहुल गांधी-संजय राउत मुलाकात के क्या हैं मायने

नरेंद्र मोदी का विकल्प बनने का सपना देख रहीं ममता बनर्जी को बड़ा झटका लग सकता है. यूपीए को जीवंत करने की कोशिशें कांग्रेस ने शुरू कर दी है. दिल्ली में राहुल गांधी-संजय राउत मुलाकात के क्या हैं मायने...

नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का गठन करने वालीं ममता बनर्जी खुद को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में जुटी हैं. उनकी इच्छा है कि वह नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष की सर्वमान्य नेता बनें. इसलिए बंगाल चुनाव 2021 में भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाने के बाद वह दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों का दौरा कर रहीं हैं.

ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र के सबसे बड़े नेता शरद पवार की मौजूदगी में कहा था कि अब देश में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) जैसा कुछ नहीं रह गया है. सभी विपक्षी दलों को मिलकर नरेंद्र मोदी सरकार से लड़ना होगा. इसके लिए एक सर्वमान्य नेता चुनना होगा. ममता बनर्जी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर तंज भी कसा था.

मंगलवार को कांग्रेस ने फिर से यूपीए को एकजुट करने की कोशिशें शुरू कर दीं. सोनिया गांधी भी सक्रिय हो गयीं हैं. कल यानी बुधवार को सोनिया गांधी संसद के सेंट्रल हॉल में कांग्रेस संसदीय दल के नेताओं को संबोधित करेंगी. यूपीए को जीवंत करने के उद्देश्य से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की सत्ताधारी पार्टी शिव सेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत से दिल्ली में मुलाकात की.

  • दिल्ली में संजय राउत ने की राहुल गांधी से मुलाकात

  • यूपीए में शामिल होने का कांग्रे ने शिव सेना को दिया ऑफर

  • शिव सेना और एनसीपी से बात कर सकते हैं राहुल गांधी

राहुल से मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस के बगैर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को चुनौती देने वाला कोई गठबंधन संभव नहीं. संजय राउत ने यह भी कहा कि राहुल गांधी के साथ उनकी लंबी मीटिंग हुई. इसमें शिव सेना के यूपीए में शामिल होने का मुद्दा उठा. शिव सेना के सांसद ने कहा कि उनकी पार्टी यूपीए में शामिल होगी या नहीं, इसके बारे में वह मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद ही कुछ कहेंगे.

संजय राउत कहा कि कांग्रेस के बगैर विपक्षी दलों का गठबंधन संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का चेहरा कौन होगा, यह बहस का मुद्दा हो सकता है. शिव सेना सांसद ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जल्दी ही मुंबई का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के खिलफ एकमात्र विपक्षी मोर्चा होना चाहिए.

Also Read: अब यूपीए जैसा कुछ नहीं, शरद पवार, संजय राउत से मिलने के बाद बोलीं ममता बनर्जी

ज्ञात हो कि जब ममता बनर्जी ने कहा था कि अब देश में यूपीए जैसा कुछ नहीं बचा है, उस वक्त राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार के साथ शिव सेना सांसद संजय राउत भी मौजूद थे. इन दोनों नेताओं के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र एवं राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे भी वहां मौजूद थे.

मुंबई में ममता ने राहुल और कांग्रेस पर कसा था तंज

बता दें कि ममता बनर्जी ने महाराष्ट्र में राहुल गांधी और कांग्रेस पर तंज भी कसा था. उन्होंने कहा था कि हमेशा विदेश में रहने वाला नेता सरकार को चुनौती नहीं दे सकता. उन्होंने कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर काम करना होता है. हवा-हवाई नेता वर्तमान सरकार के खिलाफ मजबूती से लड़ाई नहीं लड़ सकता. इसलिए मजबूत विपक्षी गठबंधन की जरूरत है.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें