Shiv Sena Row: महाराष्ट्र विधानसभा में शिंदे सरकार के बहुमत साबित करने की तैयारी की जा रही है. इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है. शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पार्टी से बाहर निकाल दिया है. पत्र में उद्धव ठाकरे ने लिखा है कि “पार्टी विरोधी गतिविधियों” में शामिल रहने की वजह से एकनाथ शिंदे को पार्टी से निकाला जा रहा है. इधर खबर के मुताबिक, शिंदे सरकार सोमवार को शक्ति परीक्षण का सामना करेगी.
इस बीच शिवसेना ने इस शक्ति परीक्षण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. शिवसेना की तरफ से चीफ व्हिप सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगायी है कि जब तक सुप्रीम कोर्ट विधायकों की अयोग्यता पर फैसला नहीं सुना देता, तब तक विधानसभा में नयी सरकार के बहुमत परीक्षण पर रोक लगायी जाये. शिवसेना नेता ने अपनी अपील में सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई का जिक्र किया है. जिसमें विधायकों की अयोग्यता को लेकर 12 जुलाई तक यथास्थिति बहाल रखने को कहा गया था. लेकिन इसके बाद नयी सरकार ने शपथ ले ली है.
Uddhav Thackeray expells new Maha CM Shinde from Shiv Sena for “anti-party activities”
Read @ANI Story | https://t.co/ltq5UeMUCK#UddhavThackeray #EknathShinde #MaharashtraPolitics pic.twitter.com/muV0Zzl9Fx
— ANI Digital (@ani_digital) July 2, 2022
बता दें कि एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के 16 बागी विधायकों की सदस्यता का मामला सुप्रीम कोर्ट में है. कोर्ट ने बागी विधायकों को 12 जुलाई तक जवाब देने के लिए अंतरिम राहत दी थी. मामले की अगली सुनवाई 11 जुलाई को होनी है, जिसमें महाराष्ट्र पुलिस, डिप्टी स्पीकर, केंद्र सरकार और शिवसेना से जवाब मांगा गया है. एक अन्य मामले में महाराष्ट्र में स्पीकर पद पर विवाद सुप्रीम कोर्ट के सामने लंबित है. ऐसे में नये स्पीकर का चुनाव और सदन में बहुमत परीक्षण में बागी विधायकों को वोट देने पर न्यायिक विवाद की स्थिति बनी हुई है.
Also Read: भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति हैदराबाद में, चर्चा के केंद्र में देवेंद्र फडणवीस
-16 बागियों की सदस्यता का मामला कोर्ट में
-स्पीकर को लेकर एक और विवाद सुप्रीम कोर्ट के पास है लंबित
-भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने स्पीकर पद के लिए किया नामांकन
-महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र एक दिन के लिए टला, अब तीन जुलाई से
-शिवसेना के साथ रहेगी एनसीपी कांग्रेस, बीएमसी पर नजर
-भाजपा कार्यालय में होने वाले जश्न में नहीं गये डिप्टी सीएम फडणवीस
-शिवसेना सांसदों ने एकनाथ शिंदे के खेमे में शामिल होने के संबंध में अभी नहीं लिया कोई फैसला
भाषा इनपुट के साथ