Loading election data...

Political Crisis In MP : दिल्ली में शाह के आवास पर भाजपा नेताओं ने की बैठक, शिवराज बन सकते हैं बीजेपी विधायक दल के नेता !

मध्य प्रदेश के बदलते सियासी हालात में भाजपा ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली आवास पर देर रात मध्य प्रदेश भाजपा नेताओं की बैठक में इसी मुद्दे पर चर्चा की गई

By Pritish Sahay | March 10, 2020 6:38 AM

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के बदलते सियासी हालात में भाजपा ने अपनी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. गृह मंत्री अमित शाह के दिल्ली आवास पर देर रात मध्य प्रदेश भाजपा नेताओं की बैठक में इसी मुद्दे पर चर्चा की गई. इसी को लेकर आज भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई है.

शिवराज बन सकते हैं बीजेपी विधायक दल के नेता : सूत्रों से जो खबर आ रही है उसकी माने तो, दिल्ली में अमित शाह के आवास पर नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह की संयुक्त बैठक हुई. बताया यह जा रहा है कि शिवराज सिंह चौहान को दल का नेता चुना जा सकता है. साथ ही, विधानसभा सत्र की शुरुआत में ही भाजपा कमलनाथ सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है.

कमलनाथ ने की बैठक, लिया मंत्रियों का इस्तीफा : सीएम कमलनाथ ने सोमवार देर रात मंत्रियों की बैठक बुलाई, जिसमें 18 मंत्रियों ने इस्तीफे सौंप दिए. कांग्रेस मध्य प्रदेश का संकट को टालने के लिए कांग्रेस, ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष या राज्यसभा सदस्य बना सकती है.

Next Article

Exit mobile version