अब शिवराज सिंह ने पहले वैक्सीन लगाने से किया इनकार कहा- बाद में लगवाऊंगा
shivraj singh chauhan vaccine newsमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी वैक्सीन नहीं लगवायेंगे. पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. वैक्सीनेशन को लेकर नेता अलग - अलग बयान दे रहे हैं. अब शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, मैंने फैसला लिया है कि अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, पहले जिन ग्रुपों को वैक्सीन देना तय किया है परहले उन्हें वैक्सीन मिलनी चाहिए. shivraj singh chauhan vaccine news today
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी वैक्सीन नहीं लगवायेंगे. पूरे देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. वैक्सीनेशन को लेकर नेता अलग – अलग बयान दे रहे हैं. अब शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, मैंने फैसला लिया है कि अभी कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, पहले जिन ग्रुपों को वैक्सीन देना तय किया है परहले उन्हें वैक्सीन मिलनी चाहिए.
#WATCH …I have decided that I will not get vaccinated for now, first it should be administered to others. My turn should come afterwards, we have to work to ensure that priority groups are administered with the vaccine: Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/EGbkb70iz2
— ANI (@ANI) January 4, 2021
शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के दौरान यह बात कही. राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी चल रही है.हमारा लक्ष्य है कि जिन्हें वैक्सीन देना पहले तय किया गया है जिन ग्रुपों को चुना गया है पहले उन्हें वैक्सीनेशन दिया जाये. मैंने फैसला लिया है कि अभी वैक्सीन नहीं लगाऊंगा. पहले उन लोगों को वैक्सीन लग जाये उसके बाद अपना नंबर आयेगा.
Also Read:
Kisan Andolan : दिल्ली बॉर्डर पर तीन और किसानों की मौत, 40 का आंकड़ा हो चुका है पार, जारी है आंदोलन
शिवराज सिंह के इस बयान पर अब सोशल साइट पर नयी बहस छिड़ रही है. लोगों ने सवाल खड़ा किया है कि पहले वैक्सीन लेने से शिवराज क्यों बच रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने यहां उन्हें महत्व देने की बात कही है जिन्हें सरकार सबसे पहले वैक्सीन देना चाहती है.
इसमें हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 से अधिक उम्र वाले लोग और गंभीर बीमारी वाले लोगों को दी जाएगी. केंद्र सरकार प्राथमिकता के अनुसार, शुरू में 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने की बात कह गयी है.
शिवराज सिंह के इस बयान की चर्चा इसलिए भी तेज है क्योंकि हाल में समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस वैक्सीन पर भरोसा नहीं है वह भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवायेंगे. अखिलेश के इस बयान पर खूब चर्चा हुई थी.
Also Read: School Reopen News : पुडुचेरी में 4 जनवरी से खुल रहे हैं स्कूल. पढ़ें क्या है दूसरे राज्यों का हाल
वैक्सीन को लेकर चर्चा है फिलहाल दो – दो वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की इजाजत दी जा चुकी है. इनमें सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन शामिल है. अब जल्द ही देशव्यापी वैक्सीनेशन का प्रोग्राम भी शुरू हो जाएगा.