20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Election 2023: ‘ये लोग फिर से ठगने आ गए’, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के वादों पर सीएम शिवराज का कटाक्ष

MP Election 2023 : प्रियंका गांधी ने कहा कि कक्षा एक से कक्षा 12 वीं तक के छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी. मध्य प्रदेश चुनाव से पहले कांग्रेस के द्वारा किये गये वादों पर सीएम शिवराज ने प्रतिक्रिया दी है.

MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर ज्यादा हमलावर हो गये हैं. इस क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है. उन्होंने कहा कि इनके वचन तो कई थे… इन लोगों ने साइकिल और लैपटॉप बंद कर दिए… इन लोगों ने मेधावी विद्यार्थी योजना ठंडे बस्ते में डाल दी. बच्चों की फीस तक नहीं भर पाए. अब कह रहे हैं कि निशुल्क घर देंगे…ये लोग फिर से ठगने आ गए हैं. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी द्वारा किए गए चुनावी वादों पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैंने वह वीडियो देखा है जहां गुरुवार को प्रियंका गांधी से घोषणाएं करवाने का काम किया गया. उन्होंने कई घोषणाएं कीं लेकिन उन्होंने उनसे एक और घोषणा करने के लिए कहा…उन्होंने वादा किया कि कक्षा 1 से 12 तक शिक्षा मुफ्त होगी. कमल नाथ ने उन्हें सुधार के लिए टोका… उसके बाद, उन्होंने वार्षिक भत्ते की घोषणा की. सुरजेवाला ने उन्हें फिर से सही किया कि यह मासिक है, वार्षिक नहीं… वे वोट के लिए झूठ बोल रहे हैं.

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि पहले भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वादा किया था कि सभी कर्ज माफ होंगे… झूठे वादे करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. लोगों को भ्रमित करके वोट लेने की यह कांग्रेस की नीति है… वे यहां फिर से लोगों को ठगने के लिए हैं..राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार झूठ बोल रहे हैं लेकिन जनता सब जानती है.

Also Read: MP Election 2023 : जाति जनगणना देश का ‘एक्स रे’, मध्य प्रदेश की रैली में बोले राहुल गांधी

प्रियंका ने बच्चों को मुफ्त शिक्षा और भत्ता देने की दी गारंटी

यहां चर्चा कर दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुरुवार को चुनावी राज्य मध्यप्रदेश में 12वीं कक्षा तक मुफ्त शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को भत्ता देने का वादा किया है. प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है. इससे पहले मंडला जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर जोरदार वार किया और जाति जनगणना के वादे को भी दोहराया, साथ ही दावा किया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और आदिवासियों को आबादी में उनकी हिस्सेदारी के अनुरूप नौकरियां नहीं मिल रही हैं. कांग्रेस महासचिव ने सूबे में सत्ता में आने पर कांग्रेस द्वारा सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) के कार्यान्वयन सहित कई ‘गारंटियों’ की घोषणा की. उन्होंने कहा कि न केवल कक्षा एक से कक्षा 12 वीं तक के छात्रों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी बल्कि पढ़ो और पढ़ाओ योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक के छात्रों को 500 रुपये, कक्षा आठ से दस तक के बच्चों के लिए 1,000 रुपये और कक्षा 11वीं और 12वीं के बच्चों को 1,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे.

Also Read: MP Election 2023: ‘बीजेपी सरकार केवल लूट में व्यस्त’, मंडला में प्रियंका गांधी ने किया शिवराज सरकार पर वार

2018 के विधानसभा चुनाव का परिणाम

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का निर्वाचन आयोग ने पिछले दिनों ऐलान किया है. मध्य प्रदेश में एक ही चरण में 17 नवंबर को सभी 200 सीटों पर चुनाव होगा. इन चुनावों को 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. मध्य प्रदेश में 2018 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो इस चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. कांग्रेस ने 114 सीटें हासिल की और सपा, बसपा और स्वतंत्र विधायकों के समर्थन से कमलनाथ के नेतृत्व में गठबंधन सरकार बनाई. हालांकि, मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में उनके समर्थक विधायकों के कांग्रेस से विद्रोह के कारण कमलनाथ सरकार गिर गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें