Loading election data...

मध्य प्रदेश कैबिनेट विस्तार पर यह क्या बोल गए शिवराज सिंह चौहान, ‘मामा’ के करीबियों का पत्ता साफ

मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबियों की अनदेखी की गई है. कैबिनेट में शिवराज के सबसे करीबी माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह को जगह नहीं मिली है. शिवराज सरकार में भूपेंद्र कई बड़ी जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं.

By ArbindKumar Mishra | December 25, 2023 7:30 PM
an image

मध्य प्रदेश में सोमवार को मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया गया. मोहन यादव सरकार में 28 नये चेहरे को शामिल किया गया है. सभी नये मंत्रियों को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मोहन सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व सांसद राकेश सिंह और उदय प्रताप सिंह शामिल हो गए हैं. हालांकि मंत्रिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबियों का पत्ता साफ हो गया है. उनकी अनेदखी की गई है. इधर मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शिवराज सिंह चौहान की भी पहली प्रतिक्रिया आ गई है.

शिवराज सिंह ने मंत्रिमंडल विस्तार पर कह दी बड़ी बात

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जब मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल पूरी तरह संतुलित और क्षेत्रिय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा गया है. पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री मोहन यादव की अगुवाई में प्रदेश को नई सरकार सुशासन देगी. उन्होंने आगे कहा, प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी नयी सरकार. जब उनसे सरकार में उनकी भूमिका के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, मेरी एक कार्यकर्ता की भूमिका रहेगी.

शिवराज के करीबों की मंत्रिमंडल विस्तार में हुई अनदेखी

मध्य प्रदेश में कैबिनेट विस्तार में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबियों की अनदेखी की गई है. कैबिनेट में शिवराज के सबसे करीबी माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह को जगह नहीं मिली है. शिवराज सरकार में भूपेंद्र कई बड़ी जिम्मेदारियों को संभाल चुके थे, लेकिन मौजूदा सरकार में उन्हें निराशा हाथ लगी. इसके अलावा पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया को भी कैबिनेट में जगह नहीं मिली है. मलैया भी शिवराज के करीबी नेता माने जाते हैं.

Also Read: MP News: फिर भावुक हुए शिवराज, रोने लगे ‘मामा’, कहा- मध्य प्रदेश से नहीं जा रहे हैं दूर

मोहन सरकार में 18 कैबिनेट मंत्री

मोहन यादव सरकार में 28 मंत्रियों में से 18 कैबिनेट रैंक के हैं, छह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं और चार राज्य मंत्री हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव और दो उपमुख्यमंत्रियों राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा सहित मंत्रिमंडल की कुल संख्या अब 31 हो गई है. 230 विधायकों वाले मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सहित मंत्रिपरिषद की अधिकतम संख्या 35 हो सकती है.

18 कैबिनेट मंत्रियों की सूची

  • विजय शाह

  • कैलाश विजयवर्गीय

  • प्रह्लाद पटेल

  • करण सिंह वर्मा

  • राकेश सिंह

  • उदय प्रताप सिंह

  • संपतिया उइके

  • तुलसीराम सिलावट

  • ऐदल सिंह कंसाना

  • गोविंद सिंह राजपूत

  • विश्वास सारंग

  • निर्मला भूरिया

  • नारायण सिंह कुशवाहा

  • नागर सिंह चौहान

  • प्रद्युम्न सिंह तोमर

  • राकेश शुक्ला

  • चैतन्य कश्यप

  • इंदर सिंह परमार

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार

  • कृष्णा गौर

  • धर्मेंद्र भाव लोधी

  • दिलीप जयसवाल

  • गौतम टेटवाल

  • लाखन पटेल

  • नारायण सिंह पवार

राज्य मंत्री

  • नरेंद्र शिवाजी पटेल

  • प्रतिमा बागरी

  • दिलीप अहिरवार

  • राधा सिंह

Exit mobile version