26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबीसी आरक्षण के मामले पर आज शाम सॉलिसीटर जनरल से बात करेंगे शिवराज, केंद्रीय मंत्री गडकरी से भी होगी मुलाकात

नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में करीब 9577 करोड़ रुपये की लागत से 356 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का शिलान्यास किया था.

नई दिल्ली/भोपाल : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को दिल्ली में ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता से मुलाकात कर चर्चा करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इससे पहले वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात करेंगे. पिछले कुछ ही दिनों के दौरान शिवराज सिंह चौहान दूसरी बार दिल्ली का दौरा कर रहे हैं.

मीडिया की रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्य प्रदेश में शुरू किए जाने वाले सुराज अभियान पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. इसके बाद वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान वे केंद्रीय मंत्री गडकरी से राज्य में सड़क परियोजनाओं पर बातचीत करेंगे.

बता दें कि पिछले 16 सितंबर को मध्य प्रदेश यात्रा के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कई सड़क परियोजनाओं पर अपनी सहमति जताई थी. इस दौरान नितिन गडकरी ने मध्य प्रदेश में करीब 9577 करोड़ रुपये की लागत से 356 किलोमीटर लंबी सड़क परियोजना का शिलान्यास किया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी मुद्दे पर उनसे बात करेंगे.

Also Read: Dengue: ‘डेंगू से जंग जनता के संग’ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने छेड़ा अभियान, दिल्ली, यूपी में भी बढ़े मामले

इसके साथ ही, मध्य प्रदेश में ओबीसी आरक्षण के मामले में हाई कोर्ट में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से पैरवी कर रहे हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 30 सितंबर को होनी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली यात्रा के दौरान इस संबंध में सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता के साथ ओबीसी आरक्षण को लेकर चर्चा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें