शिवराज ने सिंधिया को बताया विभीषण, कहा- मिलकर कमलनाथ की लंका जलायेंगे

BJP नेता Shivraj Singh Chouhan का Jyotiraditya Scindia पर दिया गया एक बयान विवादों में घिर गया है. शिवराज ने अपने भाषण में सिंधिया को विभीषण बताया है.

By AvinishKumar Mishra | March 13, 2020 8:40 AM

भोपाल : भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर दिया गया एक बयान विवादों में घिर गया है. शिवराज ने अपने भाषण में सिंधिया को विभीषण बताया है.

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को रावण और कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया को विभीषण बताया. इसके अलावा, उन्होंने कांग्रेस एवं कमलनाथ पर पर निशाना साधते हुए कहा कि कल तक तो ये कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये सिंधिया को महाराज, महाराज कहते थे और अब माफिया कहते हैं. क्या एक दिन में सिंधिया जी महाराज से माफिया हो गये.

भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार भोपाल आये सिंधिया का स्वागत करने के लिए आयोजित सभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा, ‘मेरे कमलनाथ, मैंने कहा था कि (हमारे) कार्यकर्ता के आये एक-एक आंसू का हिसाब लूंगा.’

उन्होंने कमलनाथ पर प्रदेश की जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं पर जुल्म करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘इसका (मकान, होटल, रिसॉर्ट) तोड़ दो, इसको मिटा दो, तुम्हारे घर का राज है क्या? यदि तुम ठीक से राज करते तो हम सड़कों पर नहीं उतरते.’

भाजपा उपाध्यक्ष ने आगे कहा, ‘लेकिन आज हम यह संकल्प करते हैं कि कमलनाथ जब तक तुम्हारे पाप, अत्याचार, अन्याय, भ्रष्टाचार और आतंक की लंका को जलाकर राख नहीं कर देते, हम चुप नहीं बैठेंगे. हम आराम से नहीं बैठेंगे.’

कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये सिंधिया की ओर संकेत करते हुए उन्होंने आगे कहा, ‘लेकिन रावण की लंका अगर पूरी तरह जलानी है तो विभीषण की तो जरूरत होती है मेरे भाई।.’ इस पर वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता हंसने लगे.

कांग्रेस ने साधा निशाना- शिवराज के इस बयान पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि सिंधिया जी का भाजपा में क्या महत्व हौ, वो शिवराज ने बता दिया है.

Next Article

Exit mobile version