मुंबई: उद्धव गुट के नेता और पूर्व डिप्टी मेयर ‘नरेश मनेरा’ महिला के साथ छेड़खानी के आरोप में गिरफ्तार

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता नरेश मनेरा को ठाणे की कासारवदावली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,. नरेश मनेरा पर आईपीसी की धारा 354 और अन्य को लागू किया गया. गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2023 5:27 PM
an image

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता नरेश मनेरा को ठाणे की कासारवदावली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,. नरेश मनेरा पर आईपीसी की धारा 354 और अन्य को लागू किया गया. जिसके बाद उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया गया.

कसारवडवली थाने में दर्ज हुआ था छेड़खानी और लूट का मामला

आपको बाताएं मुंबई के घोड़बंदर इलाके में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के पदाधिकारी नरेश मनेरा और उनके 10 से 12 लोगों के खिलाफ कसारवडवली थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया था. ये शिकायत घोड़बंदर इलाके में रहने वाली एक महिला ने कि थी. आपको बताएं की शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के ओवाला-मजीवड़ा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख नरेश मनेरा ने इस क्षेत्र में महाराष्ट्र उत्सव नामक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है. जिस जगह पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उसी जगह पर ये घटना घटी.

लाउडस्पीकर बंद कराने गयी महिला के साथ हुई छेड़खानी

पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, गुरुवार की रात घर के अंदर कार्यक्रम के लाउडस्पीकर की आवाज से वह परेशान हो गई. इसलिए वह कार्यक्रम का समापन करने के लिए नरेश मनेरा से मिलने गई, तभी वहां मौजूद महिलाओं ने उसे पीटना शुरू कर दिया, साथ ही भीड़ में मौजूद 10 से 12 महिला एवं पुरुषों ने पीड़िता के साथ छेड़खानी भी की. पीड़ित महिला ने शिकायत में कहा है कि इस घटना के दौरान उनके गले से सोने की चेन भी चोरी हो गई. इस मामले को लेकर में कसारवदवली थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद आज पुलिस ने उद्धव गुट के नेता नरेश मनेरा को गिरफ्तार कर लिया. आपको बताएं की नरेश मनेरा ठाणे के डिप्टी मेयर के पद पर भी रह चुके हैं.

Exit mobile version