Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़, जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादी ढेर, ऑपरेशन जारी
पुलिस ने बुधवार सुबह कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के द्रच इलाके में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया. बता दें कि बीते मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी.
Shopian Encounter: जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबालों के द्वारा अहले सुबह आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया है. सुरक्षाबलों ने जारी मुठभेड़ में अभी तक 4 आतंकवादियों को मार गिराया है. बता दें कि यह मुठभेड़ शोपियां के द्राच और मुलू इलाके में चल रही है. द्राच में जैश के 3 आतंकवादी और मुलू में 1 आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. बता दें कि जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबालों के द्वारा लगातार आतंकवादियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन किए जा रहे है.
शोपियां के मूलू इलाके में आज सुबह एक और मुठभेड़ जारी
पुलिस ने बुधवार सुबह कहा कि सुरक्षा बलों ने शोपियां के द्रच इलाके में एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया. बता दें कि बीते मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई थी. एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार के अनुसार शोपियां के मूलू इलाके में आज सुबह एक और मुठभेड़ जारी है.
Also Read: PM Modi In Himachal: कुल्लू में दशहरा मनाएंगे पीएम मोदी, राज्य को एम्स सहित 3650 करोड़ की सौगातकश्मीर जोन पुलिस ने किया ट्वीट
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, “तीन स्थानीय आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हैं, जो द्राच शोपियां में मुठभेड़ में मारे गए. मूलू में दूसरी मुठभेड़ जारी है. आगे की जानकारी दी जाएगी.” मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान हनान बिन याकूब और जमशेद के रूप में की गई, जो पुलिस के अनुसार हाल ही में पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी जावेद डार की हत्या में शामिल थे. बता दें कि 2 अक्टूबर को, प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय आतंकवादी को पुलिस ने जम्मू-कश्मीर में शोपियां में सुरक्षा बलों के साथ संयुक्त अभियान में निष्प्रभावी कर दिया था.
Three local #terrorists linked with proscribed #terror outfit JeM killed in #encounter at Drach #Shopian. Second encounter at Moolu is in progress. Further details shall follow: ADGP Kashmir@JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) October 5, 2022
आतंकवादी की पहचान नसीर अहमद भट के रूप में
एडीजीपी कश्मीर के अनुसार, आतंकवादी की पहचान शोपियां के नौपोरा बसकुचन के नसीर अहमद भट के रूप में हुई है. शोपियां के बासकुचन क्षेत्र के गांव में एक आतंकवादी की उपस्थिति के संबंध में पुलिस द्वारा उत्पन्न एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर, उक्त क्षेत्र में पुलिस, सेना (44R) और CRPF (178Bn) द्वारा एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था. तलाशी अभियान के दौरान, जैसे ही संयुक्त तलाशी दल संदिग्ध स्थान पर पहुंचा, छिपे हुए आतंकवादी ने संयुक्त तलाशी दल पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.