श्रद्धा हत्याकांड: आरोपी आफताब को 5 दिनों की कस्टडी, जांच के लिए उत्तराखंड और हिमाचल ले जाएगी पुलिस

श्रद्धा हत्याकांड: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने आरोपी आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने आफताब की 10 दिनों की कस्टडी की अपील की थी.

By Pritish Sahay | November 17, 2022 4:59 PM
an image

श्रद्धा हत्याकांड: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट में सुनवाई हुई. कोर्ट ने आरोपी आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. हालांकि पुलिस ने आफताब की 10 दिनों की कस्टडी की अपील की थी. कोर्ट की सुनवाई के लिए आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अदालत में पेश किया. दरअसल, इस मामले में सुरक्षा और संवेदनशीलता को देखते हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आरोपी आफताब पूनावाला की पेशी की अर्जी मंजूर की गई थी.

आफताब को उत्तराखंड और हिमाचल ले जाएगी पुलिस: श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आरोपी आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में ले लिया है. वहीं पुलिस ने कहा है कि आगे की जांच के लिए आरोपी को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश ले जाया जाएगा.

श्रद्धा वालकर की हत्या का आरोपी है आफताब: गौरतलब है कि आफताब पूनावाला ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की बीते 18 मई की शाम हत्या कर दी थी. आरोप है कि आफताब ने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए थे. हत्या के बाद आरोपी ने दिल्ली के महरौली स्थित अपने आवास में श्रद्धा के शव को करीब तीन सप्ताह तक 3 सौ लीटर के फ्रिज में रखा. इस बीत वो शव के टुकड़ों के विभिन्न हिस्सों को अलग-अलग हिस्सों में फेंकत रहा.

भाषा इनपुट के साथ

Exit mobile version