Shraddha Murder Case: आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा, 1 दिसंबर को नार्को जांच, बढ़ाई गई सुरक्षा
आफताब पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.
श्रद्धा वालकर मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा हो चुका है. अब उसका नार्को टेस्ट कराया जाएगा. दिल्ली की एक अदालत ने रोहिणी स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएससी) में आफताब अमीन पूनावाला की नार्को जांच कराने की अनुमति दे दी है.
1 दिसंबर और 5 दिसंबर को आफताब का नार्को टेस्ट
आफताब पूनावाला के वकील अबिनाश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को एक दिसंबर और पांच दिसंबर को रोहिणी स्थित प्रयोगशाला ले जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया था, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया.
Also Read: श्रद्धा वालकर हत्याकांड: गुस्साये लोगों ने किया आरोपी आफताब पर तलवार से हमला, 4 से 5 लोग गिरफ्तार
#WATCH | Delhi: Shraddha murder accused Aftab being taken back from Forensic Science Laboratory (FSL), where he was brought for a Polygraph test today pic.twitter.com/Bofsjrc9St
— ANI (@ANI) November 29, 2022
पूनावाला पर हमले के बाद एफएसएल रोहिणी के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई
पूनावाला को लेकर जा रही एक पुलिस वैन पर सोमवार को एफएसएल के बाहर कुछ हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया था. जिसके मद्देनजर प्रयोगशाला के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. पूनावाला को पॉलीग्राफ जांच के लिए सोमवार को एफएसएल ले जाया गया था, तभी उस पर हमला हुआ. पुलिस ने 4 से 5 लोगों को गिरफ्तार कर कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार होने के बाद एक हमलावर ने बताया था कि आफताब ने जिस तरह से श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिये थे, उसी तरह आरोपी के भी टुकड़े-टुकड़े कर देंगे.
श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने शव के दिये थे 35 टुकड़े
आफताब पूनावाला (28) पर अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर की हत्या करने और उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है. आरोप है कि उसने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली में महरौली के अपने घर में करीब तीन सप्ताह तक 300 लीटर के एक फ्रिज में रखा और फिर कई रातों तक उसे शहर के विभिन्न स्थानों पर फेंकता रहा. पुलिस ने पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया. पुलिस हिरासत को 17 नवंबर को पांच दिनों के लिए बढ़ा दिया गया. अदालत ने 22 नवंबर को फिर से पूनावाला को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा और उसके बाद 26 नवंबर को उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.