श्रद्धा वालकर हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के शेष पॉलीग्राफ टेस्ट सोमवार को होगा. इसकी जानकारी रोहिणी स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) ने दी.
पूरा नहीं हो पाया आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चूंकि ये टेस्ट अभी पूरा नहीं हुआ है, इसलिए नार्को विश्लेषण कुछ और दिन के लिए स्थगित हो सकता है. एफएसएल, रोहिणी में अपराध दृश्य प्रबंधन विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने कहा, शेष पॉलीग्राफी सत्र सोमवार को आयोजित किए जाएंगे.
नार्को टेस्ट में हो सकता है विलंब
आरोपी आफताब का दो बार पॉलीग्राफ टेस्ट कराया गया. जिसमें उसके सामने कई सवाल रखे गये. अब टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद उसका विश्लेषण किया जाएगा. उसके बाद नार्को टेस्ट का फैसला लिया जाएगा. इसलिए कहा जा रहा है कि आफताब के नार्को टेस्ट में विलंब हो सकती है. मालूम हो पिछले दिनों पहले कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट को मंजूरी दिया था.
आफताब पूनावाला पर श्रद्धा की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े कर फेंकना का आरोप
गौरतलब है कि पूनावाला ने वालकर (27) की कथित तौर गला घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने शव के 35 टुकड़े करके उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखा और फिर एक-एक करके वे टुकड़े फेंकता रहा. पुलिस ने 12 नवंबर को पूनावाला को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में भेज दिया था. 17 नवंबर को उसकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गई. मंगलवार को उसे चार और दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.