श्रद्धा हत्याकांड: प्रशिक्षित रसोइया है आफताब, कोर्ट में बोली दिल्ली पुलिस- 20 मार्च को मामले की अगली सुनवाई
श्रद्धा हत्याकांड: श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब फिलहाल जेल में है. कोर्ट में हत्या मामले पर सुनवाई चल रही है. आफताब ने भी बेल के लिए अर्जी दी है. इन सबके बीच पुलिस ने कोर्ट को बताया कि श्रद्धा के तथाकथित हत्या का आफताब को कोई मलाल नहीं था.
श्रद्धा हत्याकांड: श्रद्धा हत्याकांड मामले में आज यानी मंगलवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट सुनवाई हुई. दिल्ली पुलिस ने इस दौरान कोर्ट को बताया कि आरोपी आफताब पूनावाला एक प्रशिक्षित रसोइया है, ऐसे में उसे पता है कि मांस को कैसे संरक्षित किया जाता है. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कोर्ट को बताया की आरोपी आफताब ताज होटल में प्रशिक्षित रसोइया है. आरोपी ने श्रद्धा वाकर की हत्या करने के बाद सूखी बर्फ, अगरबत्ती आदि भी मंगवाई थी.
आफताब ने नई गर्लफ्रेंड को दी थी अंगूठी: श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब फिलहाल जेल में है. कोर्ट में हत्या मामले पर सुनवाई चल रही है. आफताब ने भी बेल के लिए अर्जी दी है. इन सबके बीच पुलिस ने कोर्ट को बताया कि श्रद्धा के तथाकथित हत्या का आफताब को कोई मलाल नहीं था. हत्याकांड के बाद उसने एक नए रिश्ते में प्रवेश किया और अपनी नई प्रेमिका को एक अंगूठी भी दी. जिस घर में हत्या हुई थी वहां वो अपनी प्रेमिका को कई बार बुलाया भी था.
20 मार्च को होगी मामले की अगली सुनवाई: एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व कर रहे विशेष लोक अभियोजक अमित प्रसाद ने इस मामले में कहा कि दिल्ली पुलिस ने अदालत में बताया कि आफताब ने कैसे हत्याकांड को अंजाम दिया. वहीं आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने अपने वकील एमएस खान को बदल दिया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इस कारण सभी दस्तावेज उनके नए कानूनी सहायता वकील को सौंप दिए गए है. इस मामले में कोर्ट अब 20 मार्च को फिर सुनवाई करेगा.
पुलिस ने दायर किया है 6629 पन्नों का चार्जशीट: गौरतलब है कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने आफताब के खिलाफ लंबी-चौड़ी चार्जशीट दाखिल किया है. पुलिस ने करीब 6629 पन्नों की चार्जशीट कोर्ट में दायर की है. बता दें, श्रद्धा वालकर की हत्या उसके ही लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई, 2022 को कर दिया था. हालांकि, इस हत्याकांड का खुलासा हत्या के तीन महीने बाद हुआ. पुलिस ने जब आफताब से पूछताछ की, तो उसने अपने गुनाह को कबूल करते हुए बताया कि उसने किस तरह से श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर सभी सबूतों को मिटा दिया.