Loading election data...

श्रद्धा मर्डर केस: कई लड़कियों को डेट कर रहा था आफताब, लाश को ठिकाने लगाने के लिए अपनाया यह तरीका

श्रद्धा मर्डर केस को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं. बता दें श्रद्धा का मर्डर करने के बाद आफताब ने कई अन्य लड़कियों को भी डेट किया. वह लड़कियों को अपने घर पर लेकर आता था जहां उसने श्रद्धा की लाश को छुपाकर रखा था.

By Vyshnav Chandran | February 7, 2023 8:43 PM

Shraddha Walkar Murder Case: श्रद्धा वाल्कर मर्डर केस के बारे में हम सभी जानते हैं. यह एक ऐसा मर्डर केस था जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. श्रद्धा मर्डर केस में मुख्य आरोपी बॉयफ्रेंड आफताब अमीन पूनावाला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था और उसके खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर दी थी. आफताब ने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया है और साथ ही कई बातों का खुलासा भी इसी के साथ हो गया है. श्रद्धा को मारने के बाद आफताब ने कई लड़कियों को डेटिंग ऐप के जरिये डेट किया और उन्हें अपने घर पर भी लेकर आया. श्रद्धा मुंडेर केस को लेकर और भी कई खुलासे किये गए हैं.

स्थानीय अदालत में आरोपपत्र दायर

स्थानीय अदालत में दायर आरोपपत्र में दिल्ली पुलिस ने दावा किया है कि आफताब अमीन पूनावाला एक ऐप के माध्यम से एक साथ कई महिलाओं को डेट कर रहा था और उनमें से एक को वह उस मकान पर भी लेकर गया था, जहां उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर के शव के टुकड़े छुपाए थे. इस क्रूर अपराध की जानकारी देते हुए पुलिस ने आरोप लगाया है कि पूनावाला द्वारा श्रद्धा की बेहद क्रूरता से हत्या कर उसे रास्ते से हटाए जाने के पहले से ही वह डर के साये में जी रही थी और उसे लगातार अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा था.

शव को टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाए

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 6,629 पन्नों के आरोपपत्र दायर किया है, वालकर की हत्या के तुरंत बाद आरोपी एक डेटिंग ऐप ‘बम्बल’ की मदद से कई महिलाओं के संपर्क में आया. गौरतलब है कि 28 वर्षीय पूनावाला ने 18 मई, 2022 को श्रद्धा वालकर की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को टुकड़े-टुकड़े कर उसे ठिकाने लगाने से पहले करीब तीन सप्ताह तक घर में फ्रीज में रखा था. बाद में कई दिनों में उसने शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया था. दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली पुलिस द्वारा दायर आरोपपत्र पर आज संज्ञान लिया. (भाषा इनपुट के साथ)

Next Article

Exit mobile version