श्रद्धा हत्याकांड: आफताब ने कोर्ट से मांगा चार्जशीट और फुटेज की सॉफ्ट कॉपी, प्रमाण पत्र जारी करने की भी अपील
Shraddha Murder Case: आफताब अमीन पूनावाला ने अपने वकील एमएस खान के जरिए कहा है कि जो ई-चार्जशीट पुलिस की ओर से दी गई है वह पढ़ने में नहीं आ रही है. फुटेज भी ठीक नहीं है. ऐसे में आफताब के वकील ने कहा है कि चार्जशीट फोल्डर के हिसाब से और अलग पेन ड्राइव में फुटेज दिए जाएं.
Shraddha Murder Case:श्रद्धा वाकर हत्याकांड का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने कोर्ट में दो अपील दायर की है. आफताब ने कहा है कि उसे चार्जशीट और फुटेज की कॉपी उचित तरीके से पेन ड्राइव में दिया जाए. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आफताब ने दिल्ली पुलिस की तरफ से दायर चार्जशीट की एक सॉफ्ट कॉपी मांगी है. कोर्ट में आफताब के वकील एमएस खान ने कहा है कि चार्जशीट उचित तरीके से यानी सिलसिलेवार ढंग से होनी चाहिए.
आफताब के वकील ने कही यह बात: आफताब अमीन पूनावाला ने अपने वकील एमएस खान के जरिए कहा है कि जो ई-चार्जशीट पुलिस की ओर से दी गई है वह पढ़ने में नहीं आ रही है. फुटेज भी ठीक नहीं है. ऐसे में आफताब के वकील ने कहा है कि चार्जशीट फोल्डर के हिसाब से और अलग पेन ड्राइव में फुटेज दिए जाएं.
आफताब ने मांगा पेंसिल और नोटबुक: अपनी एक और याचिका में आफताब ने उच्च शिक्षा के लिए पढ़ाई के सामान की मांग की है. आफताब ने साकेत कोर्ट में एक याचिका दायर करते हुए कहा है कि उससे उच्च शिक्षा के लिए पेंसिल, नोटबुक दी जाए. इसके अलावा आफताब ने अपने एजुकेशनल सर्टिफिकेट और किताबें भी मुहैया कराना की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि वो आगे की पढ़ाई पूरी करेगा. बता दें, आफताब पूनावाला फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है.
पुलिस ने दायर किया 6629 पन्नों का चार्जशीट: गौरतलब है कि श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस ने लंबी और गहन जांच पड़ताल के बाद आफताब के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है. पुलिस ने करीब 6629 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. बता दें, श्रद्धा वालकर की हत्या उसके ही लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला ने 18 मई, 2022 को की थी. हालांकि, इस हत्याकांड का खुलासा हत्या के तीन महीने बाद हुआ. पुलिस ने जब आफताब से पूछताछ की, तो उसने अपने गुनाह को कबूल करते हुए बताया कि उसने किस तरह से श्रद्धा के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर सभी सबूतों को मिटा दिया.