Loading election data...

Shraddha Murder Case : अब सच बोलेगा आफताब अमीन पूनावाला ? ‘नार्को’ टेस्ट की तैयारी

Shraddha Murder Case : श्रद्धा वालकर हत्या मामले की जांच कर रही पुलिस को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं. आरोपी आफताब की बची हुई ‘पॉलीग्राफ' टेस्ट अगले दो दिनों में की जाएगी. वहीं ‘नार्को' टेस्ट पांच दिसंबर को होने की बात कही जा रही है.

By Amitabh Kumar | November 28, 2022 8:40 AM

Shraddha Murder Case : श्रद्धा वालकर हत्या मामले की जांच जारी है. मामले के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की शेष ‘पॉलीग्राफ’ टेस्ट अगले दो दिनों में की जाएगी. वहीं ‘नार्को’ टेस्ट पांच दिसंबर को हो सकता है. बताया जा रहा है कि रोहिणी में स्थित फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में सोमवार को यानी आज और मंगलवार को ‘पॉलीग्राफ’ जांच के दो सत्र में किये जाएंगे. यहां चर्चा कर दें कि आफताब पूनावाला पहले ही ‘पॉलीग्राफ’ जांच के तीन सत्रों से गुजर चुका है.

यहां आपको बता दें कि ‘पॉलीग्राफ’ जांच को ‘लाई डिटेक्टर टेस्ट’ के रूप में भी जाना जाता है. पॉलीग्राफ जांच में ब्लड प्रेशर, नब्ज और हार्ट बीट जैसी शारीरिक गतिविधियों को रिकॉर्ड करने का काम किया जाता है. इन आंकड़ों को एकत्र करके यह पता लगाया जाता है कि शख्स सच बोल रहा है या नहीं.

Also Read: Shraddha Murder Case: क्या हरियाणा में मिले शव का श्रद्धा मर्डर से है संबंध! जानिए कहां तक पहुंची जांच
शेष पॉलीग्राफ सत्र आज होगा पूरा

इससे पहले एफएसएल, रोहिणी में अपराध दृश्य प्रबंधन विभाग के प्रमुख संजीव गुप्ता ने जो जानकारी दी थी, उसके अनुसार “शेष पॉलीग्राफ सत्र सोमवार को पूरे कर लिये जाएंगे. उल्लखनीय है कि मामले के आरोपी आफताब पूनावाला ने श्रद्धा वालकर की कथित तौर गला घोंटकर हत्या कर दी थी जो 27 साल की थी. हत्या के बाद आफताब ने शव के 35 टुकड़े करके उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिणी दिल्ली के महरौली में स्थित अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखे रखा. इतना करने के बाद एक-एक करके वे टुकड़े फेंकता रहा.

न्यायिक हिरासत में आफताब पूनावाला

पुलिस ने 12 नवंबर को आरोपी आफताब पूनावाला को गिरफ्तार करके पुलिस हिरासत में भेज दिया था. 17 नवंबर को उसकी हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ा दी गयी थी. मंगलवार को उसे चार और दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था. शनिवार को दिल्ली की एक अदालत ने पूनावाला को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version