19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shraddha murder case: सेशन कोर्ट में होगी आगे की सुनवाई, मजिस्ट्रियल कोर्ट ने ट्रांसफर किया केस

Shraddha murder case: साकेत जिला न्यायालय परिसर की एक मजिस्ट्रियल कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड मामले में आगे की सुनवाई के लिए केस को सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है. इस मामले में मजिस्ट्रियल कोर्ट का कहना है कि दस्तावेजों की जांच पूरी हो चुकी है.

Shraddha murder case: साकेत जिला न्यायालय परिसर की एक मजिस्ट्रियल कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड मामले में आगे की सुनवाई के लिए केस को सेशन कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है. इस मामले में मजिस्ट्रियल कोर्ट का कहना है कि दस्तावेजों की जांच पूरी हो चुकी है. IPC की धारा 302 विशेष रूप से सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है. गौरतलब है कि हाल ही में मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लिया था.

जारी है मामले की सुनवाई: गौरतलब है कि श्रद्धा वाकर हत्याकांड मामले की सुनवाई जारी है. इस केस का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उसने कोर्ट में जमानत की अर्जी दी है. बीते सप्ताह आफताब के वकील ने कोर्ट में दो अपील दायर किया था. जिसमें आफताब ने चार्जशीट और फुटेज की कॉपी उचित तरीके से पेन ड्राइव में देने की मांग की थी. कोर्ट में आफताब के वकील एमएस खान ने कहा है कि चार्जशीट उचित तरीके से यानी सिलसिलेवार ढंग से होनी चाहिए.

चार्जशीट अस्पष्ट- आफताब: गौररतलब है कि आफताब अमीन पूनावाला ने अपने वकील एमएस खान के जरिए कोर्ट से अपील करते हुए कहा था कि उसे जो ई-चार्जशीट पुलिस ने दिया है वो पढ़ने में नहीं आ रही है. फुटेज भी ठीक नहीं है. ऐसे में आफताब के वकील ने कहा है कि चार्जशीट फोल्डर के हिसाब से और अलग पेन ड्राइव में फुटेज दिए जाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें