20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MEHRAULI MURDER: श्रद्धा हत्याकांड मामले में जांच तेज, 13 दिनों की पुलिस रिमांड पर आरोपी आफताब

विशेष पुलिस आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि पुलिस ने पॉलीग्राफ टेस्ट में आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को पेश करने के वास्ते कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुक्रवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में करीब तीन घंटे तक किया गया.

दिल्ली की हाईप्रोफाइल हत्याकांड में रोज नए खुलासे किए जा रहे हैं. श्रद्धा वालकर के मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला की पुलिस रिमांड शनिवार को 13 दिनों के लिए बढ़ाई गई है. इससे पहले उसे 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया था. बताते चले कि नार्कों टेस्ट से पहले आरोपी को दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसे ऑनलाइन माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया.

12 नवंबर को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि आरोपी को 13 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आरोपी को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था और पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था, जिसे 17 नवंबर को फिर से पेश किया गया और उसकी हिरासत अवधि पांच दिनों के लिए और बढ़ा दी गयी थी. पिछले मंगलवार को उसकी पुलिस हिरासत चार दिन के लिए एक बार और बढ़ा दी गयी थी.

हत्या के बाद आफताब ने मनोवैज्ञानिक से किया था संपर्क

पुलिस ने इस बात का खुलासा किया था कि श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब ने एक महिला को अपने फ्लैट पर बुलाया था. पुलिस ने बताया कि उन्होंने उस महिला से भी पूछताछ की है जो श्रद्धा की हत्या के बाद आफताब के घर आई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक डेटिंग ऐप के माध्यम से इस मनोवैज्ञानिक महिला के संपर्क में आया था और उसे अपने आवास पर बुलाया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब आफताब ने मनोवैज्ञानिक को अपने यहां बुलाया था तब श्रद्धा के शव के टुकड़े फ्रिज के अंदर रखे हुए थे.

आफताब का 3 घंटे हुआ पॉलीग्राफ टेस्ट

विशेष पुलिस आयुक्त सागर प्रीत हुड्डा ने बताया कि पुलिस ने पॉलीग्राफ टेस्ट में आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को पेश करने के वास्ते कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है. आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुक्रवार को फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में करीब तीन घंटे तक किया गया. पुलिस ने बताया कि पूनावाला पोलीग्राफ जांच के अपने तीसरे सत्र के लिए शाम चार बजे यहां रोहिणी स्थित एफएसएल पहुंचा और साढ़े छह बजे के बाद लौट गया.

पुलिस ने आरोपी के फ्लैट से 5 चाकू किए बरामद

दिल्ली पुलिस ने आफताब के फ्लैट से अबतक पांच चाकू जब्त किये है और यह पता लगाने के लिए एफएसएल भेजा है कि क्या उनका अपराध में इस्तेमाल हुआ था. पुलिस ने पहले कहा था कि कथित तौर पर पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा का शव काटने के लिए जिस आरी का इस्तेमाल किया था, वह अभी बरामद नहीं हुआ है. दिल्ली पुलिस को श्रद्धा हत्या मामले में डीएनए जांच रिपोर्ट अभी नहीं मिली है. पुलिस के मुताबिक, श्रद्धा हत्या मामले में अब तक बरामद किये गये शरीर के अंगों के साथ डीऑक्सीराइबोन्यूक्लिक एसिड (डीएनए) मिलान के लिए मृतका के पिता और भाई के रक्त के नमूने एकत्र किये गये हैं.

(भाषा- इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें