श्रद्धा हत्याकांड : पॉलीग्राफी टेस्ट से सच आएगा सामने ? पुलिस को फ्लैट से मिले पांच चाकू
श्रद्धा हत्याकांड में बरामद चाकुओं का इस्तेमाल किया गया था या नहीं, इसका पता फोरेंसिक जांच के बाद ही चलेगा, जिसमें समय लगता है. जानें अभी तक मामले में क्या आया सामने
श्रद्धा हत्याकांड मामले की जांच जारी है और कई तरह की बातें इससे जुड़ी सामने आ रही है. इस बीच रोहिणी में फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में श्रद्धा वालकर की हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की पॉलीग्राफी टेस्ट की गयी. मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को जांच नहीं हो पायी थी क्योंकि 28 वर्षीय पूनावाला की तबीयत ठीक नहीं थी. उसे बुखार के साथ-साथ जुकाम था.
एफएसएल, रोहिणी की निदेशक दीपा वर्मा ने कहा कि जांच जारी है और यदि जरूरत पड़ी तो आरोपी को शुक्रवार को भी बुलाया जा सकता है. आंबेडकर अस्पताल के सूत्रों की मानें तो पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा होने के बाद पूनावाला का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और परिणाम दो दिनों में आ सकता है. आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उसका नार्को टेस्ट कराया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो आफताब का नार्को टेस्ट सोमवार को किया जा सकता है.
गला दबाकर हत्या
यहां चर्चा कर दें कि आफताब ने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की मई में कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी. हत्याक करने के बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर दिये थे और उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था. यही नहीं आरोपी आफताब ने शरीर के अंग को कई दिनों तक शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंका था.
Also Read: Video: श्रद्धा हत्याकांड मामले में कई नए राज का खुलासा, आरोपी ने कोर्ट को बताई कत्ल की ये वजह
आरी अभी नहीं हुई बरामद नहीं
इस बीच, दिल्ली पुलिस ने आफताब पूनावाला के छतरपुर स्थित फ्लैट से पांच चाकू जब्त किये हैं. हालांकि पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गयी है उसके अनुसार श्रद्धा के शव को काटने के लिए इस्तेमाल की गयी आरी अभी बरामद नहीं हुई है. पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि चाकुओं को जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अपराध में इनका इस्तेमाल किया गया था या नहीं.
भाषा इनपुट के साथ