श्रद्धा के पिता विकास वाॅकर आये मीडिया के सामने, कहा-पुलिस ने मदद की होती, तो मेरी बेटी आज जिंदा होती
विकास वाॅकर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने हमें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है.
Shraddha murder case : श्रद्धा के पिता विकास वाॅकर ने आज प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये हैं. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की बर्बर हत्या हुई. वसई पुलिस की वजह से मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. अगर उन्होंने मेरी मदद की होती, तो मेरी बेटी जिंदा होती
विकास वाॅकर ने की देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात
विकास वाॅकर ने प्रेस काॅन्फ्रेंस से पहले महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस ने हमें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी हमें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है.
दो साल से नहीं हुई थी श्रद्धा से बातचीत
मीडिया से बात करते हुए श्रद्धा के पिता ने कहा कि मैंने अपनी बेटी से बात करने की कोशिश की लेकिन पिछले दो सालों में उसने मुझे कोई जवाब नहीं दिया. मुझे कभी नहीं बताया गया कि मेरी बेटी के साथ क्या हो रहा है.
आफताब ने श्रद्धा के बारे में नहीं दी जानकारी
आखिरी बार मेरी श्रद्धा से 2021 में बात हुई थी.मैंने उससे जानना चाहा कि वह कहां है, तब उसने मुझे बताया कि वह बेंगलुरु में रहती है. मैंने 26 सितंबर को आफताब से बात की जब मैंने उनसे अपनी बेटी के बारे में पूछा तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया.
आफताब को मिले मौत की सजा
श्रद्धा के पिता विकास ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है. उन्होंने मांग की कि उनकी बेटी के हत्यारे को फांसी की सजा दी जाये. साथ ही उन्होंने डेटिंग एप पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग की.
आफताब की न्यायिक हिरासत बढ़ाई गयी
श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत आज साकेत कोर्ट ने बढ़ा दी है. उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. आफताब श्रद्धा का लिव इन पार्टनर था. उसपर यह आरोप है कि उसने कुछ महीने पहले श्रद्धा की हत्या करके उसके लाश के 35 टुकड़े कर दिये थे. आफताब ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल किया है.
Also Read: डिंपल ने बचाई यदुकुल कुनबे की लाज, लोकसभा में मुलायम के निधन से ‘शून्य हो गया था यादव परिवार’ पढ़ें