Loading election data...

हिमाचल प्रदेश के गांव में श्रद्धा की हत्या करने वाला था आफताब? जांच के लिए तोष पहुंची पुलिस टीम

श्रद्धा वालकर हत्या मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला की शेष ‘पॉलीग्राफ' जांच अगले दो दिन में की जाएगी और ‘नार्को' विश्लेषण पांच दिसंबर को हो सकता है. मामले में जांच जारी है.

By Amitabh Kumar | November 28, 2022 12:24 PM

क्या श्रद्धा वालकर को आफताब पूनावाला हिमाचल प्रदेश में ही मारने वाला था ? दरअसल, दिल्ली पुलिस की एक टीम तोष पहुंची है. यहां के सुदूर गांव में पुलिस इस एंगल की जांच कर रही है. पुलिस पार्वती वैली और कसौल में जांच कर रही है. ऐसी बात सामने आ रही है कि आफताब अपनी लिव इन पर्टनर श्रद्धा के साथ अप्रैल के महीने में यहां आया था. यहां वे एक गेस्ट हाउस में रुके थे लेकिन राजिस्टर में इंट्री नहीं की गयी थी. यहां बस आधार कार्ड की कॉपी कपल ने दी थी.

हत्या की साजिश रची गयी कसौल में

ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि पुलिस को पहले से शक है कि आफताब ने श्रद्धा की हत्या एक साजिश के तहत प्लान बनाकर की है. इसलिए मुमकिन है कि आफताब ने हत्या की साजिश कसौल में रच ली हो. यही वजह है कि जांच के लिए पहुंची टीम कसौल और तोष गांव के एक-एक होटल के रजिस्टर खंगालने में जुटी हुई है.

Also Read: Shraddha Murder Case: क्या हरियाणा में मिले शव का श्रद्धा मर्डर से है संबंध! जानिए कहां तक पहुंची जांच
श्रद्धा और आफताब व्हाइट लोटस में रुके

अंग्रेजी बेवसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक खबर दी है जिसके अनुसार यहां श्रद्धा और आफताब जहां रुके थे, वहां पेमेंट अलग अलग किया था. आफब ने व्हाइट लोटस नाम के गेस्ट हाउस में 760 रुपये का भुगतान किया था जबकि श्रद्धा ने 820 रुपये यूपीआई के माध्यम से भुगतान किया था. आफताब, श्रद्धा के साथ हिमाचल के तोष गांव के होटल व्हाइट लोटस में रुका था. खबरों की मानें तो ये कपल 7 अप्रैल को ट्रेकिंग के लिए कुटला निकल गया और 8 अप्रैल को दोनों वापस आये. दोनों ने मिलकर होटल के मालिक कमल चंद को पेमेंट किया और वहां से निकल गये.

आफताब और श्रद्धा 6 अप्रैल को गेस्ट हाउस पहुंचे

होटल के मालिक कमल चंद ने बताया कि आफताब और श्रद्धा 6 अप्रैल को गेस्ट हाउस पहुंचे. यहां वे दो दिन तक रुके. उन्होंने कहा कि दोनों दो बेड वाला एक कमरा लिया. आफताब ने अपना आधार कार्ड दिया लेकिन रजिस्टर में इंट्री नहीं की. उन्होंने कहा कि दोनों एकदम नॉर्मल थे. हमें कोई संदेहास्पद चीज नहीं नजर आयी. गेस्टहाउस छोड़कर दोनों कहां गये ये पता नहीं.

Next Article

Exit mobile version