16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IRCTC: लॉकडाउन में स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए Indian Railways ने रखी शर्त, देखिए इन 14 शहरों में मिल रही यह सेवा

Indian Railways, IRCTC News:देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, श्रद्धालुओं आदि को उनके राज्य वापस भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है. अब इसे लेकर भारतीय रेलवे ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए है.जिसमें कहा गया है कि गाड़ियों के संचालन के लिए कम से कम 90 प्रतिशत स्थान होना चाहिए.वहीं मंत्रालय ने ये भी कहा, 'श्रमिक स्पेशल ट्रेनों( shramik special trains) का संचालन करने के लिए निर्दिष्ट गंतव्य के अनुसार राज्य द्वारा दी गई यात्रियों की संख्या के अनुसार ट्रेन टिकट की छपाई की जाएगी. राज्य सरकार का स्थानीय अधिकारी यात्रियों को टिकट देगा और उनसे किराया इकट्ठा करके रेलवे को देगा.

Indian Railways, IRCTC News: देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, श्रद्धालुओं आदि को उनके राज्य वापस भेजने के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनें (shramik special trains) चलाई जा रही है. अब इसे लेकर भारतीय रेलवे ने कुछ दिशा निर्देश जारी किए है.जिसमें कहा गया है कि गाड़ियों के संचालन के लिए कम से कम 90 प्रतिशत स्थान होना चाहिए.वहीं मंत्रालय ने ये भी कहा, ‘श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने के लिए निर्दिष्ट गंतव्य के अनुसार राज्य द्वारा दी गई यात्रियों की संख्या के अनुसार ट्रेन (Train) टिकट की छपाई की जाएगी. राज्य सरकार का स्थानीय अधिकारी यात्रियों को टिकट देगा और उनसे किराया इकट्ठा करके रेलवे को देगा.

इसके साथ ही राज्य सरकार भोजन के पैकेट और पीने के पानी की व्यवस्था करेगी, सभी यात्रियों को फेस कवर पहनना अनिवार्य होगा. राज्य अधिकारी यात्रियों को मास्क / फेस कवर का उपयोग करने की सलाह देंगे.मूल राज्य सभी यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने और उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.

इन ट्रेनों से कौन जा सकता है

लॉकडाउन की वजह से फंसे प्रवासी मजदूरों, छात्रों, कामगारों, टूरिस्ट्स को उनके गृह राज्य पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार ने श्रमिक ट्रेनें चलाने का फैसला लिया. ये ट्रेनें केवल उन्हीं लोगों के लिए संचालित की जा रही हैं जो लॉकडाउन की वजह से फंस गए हैं. इसके लिए स्थानीय प्रशासन को आवेदन, यात्रियों का विवरण देना होगा जिसके बाद अनुमति मिलेगी. इन ट्रेनों को राज्य सरकार के अनुरोध पर चलाया जाएगा. यात्रियों को स्क्रीनिंग के बाद ट्रेन में बैठने दिया जाएगा.

इन 14 शहरों में मिल रही है सुविधा

अलुवा से भुवनेश्वर

नासिक से भोपाल

जयपुर से पटना

नासिक से लखनऊ

लिंगमपल्ली से हटिया

कोटा से हटिया

साबरमती से आगरा

तिरुवनन्तपुरम से हटिया

कैसे बुक करें टिकट

अगर आप अपने राज्य जाना चाहते है तो श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में सफर कर सकते हैं.इसके लिए आपको सबसे पहले स्थानीय प्रशासन से संपर्क कर आवेदन करना होगा, इसके बाद वहां के नोडल अधिकारी जो सूची तैयार करेंगे वह रेलवे को सौंपी जाएंगी.स्टेशन पर केवल उन्हीं को पहुंचने के लिए कहा गया हैं, जिन्हें प्रशासन चुनेगा.

सरल शब्दों में बताया जाए तो आप जहां पर फसे हुए है आपको वहां के स्थानीय जिला प्रशासन , कलेक्टर आदि के पास आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद आपकों जहां से ट्रेन चलेगी उस स्टेशन तक पहुंचना होगा.इसके लिए प्रशासन अपने स्तर पर व्यवस्था करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें