लाइव अपडेट
उत्तर भारत के कई शहरों के लोगों को लू के कहर से मिली राहत, दिल्ली-हरियाणा समेत एनसीआर में झमाझम बारिश
शुक्रवार की शाम को झमाझम बारिश होने की वजह से उत्तर भारत के कई शहरों के लोगों को भारी गर्मी और लू के कहर से राहत मिली है. देश की राजधानी दिल्ली और उससे सटे हरियाणा समेत एनसीआर में झमाझम बारिश होने की खबर है. समाचार एजेंसी एएनआई के ट्वीट के अनुसार, शुक्रवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में हुई बारिश से लोगों को भारी गर्मी से निजात मिली है.
Tweet
Tweet
मध्य प्रदेश में जल्द शुरू होगी झमाझम बारिश, कई जिलों में आज बूंदाबांदी होने के आसार
उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी के कहर के बीच मध्य प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है. मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार, राज्य में जल्द ही बारिश होने की संभावना है. विभाग की ओर से कहा जा रहा है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने के आसार हैं. राज्य के 6 संभाग और 4 जिलों में बिजली की चमक के बीच भारी बारिश होने की संभावना है.
उत्तर भारत में लू का कहर जारी, मथुरा के हाथी संरक्षण केंद्र में बनाया गया स्पेशल स्वीमिंग पुल
दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, अलीगढ़ आदि जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में, उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के फरह क्षेत्र के चुरमुरा गांव में स्थित ‘हाथी संरक्षण केंद्र' में हाथियों को गर्मी से बचाने के लिए विशेष स्विमिंग पूल बनाए गए हैं. हाथी संरक्षण केंद्र की पशु-चिकित्सा सेवाओं के उप-निदेशक डॉ इलैया राजा ने बताया कि हाथी संरक्षण एवं देखभाल केंद्र में 29 हाथी हैं और उन्हें गर्मी से निजात दिलाने के लिए जंबो स्विमिंग पूल बनाए गए हैं. इसके साथ ही, पानी का छिड़काव करने के लिए स्प्रिंकलर भी लगाए गए हैं, जो उनके बड़े-बड़े बाड़ों को ठंडा रखने में मदद करते हैं. उन्होंने बताया कि इन स्विमिंग पूल में कुछ हाथी पानी में गोते लगाते हैं, तो कुछ पानी में रबर के टायरों के साथ खेलते हुए दिखाई देते हैं.
केरल के 14 में से 13 जिलों में जून में हुई कम बरसात: मौसम विभाग
दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के आगमन के लगभग एक महीने बाद भी केरल में अब तक बेहद कम बारिश हुई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई. गौरतलब है कि देश में मॉनसून केरल के रास्ते ही प्रवेश करता है. विभाग ने कहा कि एक जून से 30 जून के बीच, राज्य के 14 में से 13 जिलों में कम वर्षा हुई है और केवल एक जिले में सामान्य बरसात हुई है.
रांची में बारिश
कुछ देर में झारखंड की राजधानी रांची और इससे सटे रामगढ जिले में बारिश होगी.
दिल्ली में धूल भरी आंधी, हल्की बारिश की संभावना
राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को लू का कहर जारी है और इसके साथ ही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.
कई गांव डूबने बने के कगार पर
बिहार में बाढ़ की स्थिति अब बदतर होती जा रही है. पूर्णिया और चंपारण के इलाकों में पानी का बहाव तेज हो रहा है. नीचली इलाकों में बाढ़ का पानी घुसने से अब कई गांव डूबने बने के कगार पर आ गए हैं.
अगले दो से तीन दिनों तक बारिश
बिहार के कई इलाकों में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश के आसार हैं. बताया जा रहा है कि प्रदेश के उत्तर भाग में पुरवा हवा नमी लेकर आ रही है. जिसके कारण उत्तर बिहार के तराई जिलों में अगले अगले 72 घंटे भारी बारिश के आसार हैं.
बिहार में भारी बारिश का अलर्ट
बिहार के 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में 100 से 150 मिमी बारिश भी होने के आसार हैं.
आईएमडी के अनुसार
आईएमडी के अनुसार राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के शेष हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून में प्रगति सात जुलाई को होने की संभावना है.
यहां होगी भारी बारिश
असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल , सिक्किम और बिहार में भारी बारिश की संभावना नजर आ रही है. बिहार में अब भी बारिश जारी है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम, त्रिपुरा, उत्तराखंड और तमिलनाडु में बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है.
बिहार के 22 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
बिहार में मौसमका मिजाज लगातार बदल रहा है. कभी भारी बारिशतो कभी धूप ने लोगों के साथ आंखमिचौली का खेल जारी रखा है. बारिश के कारण सूबे के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गयी है. वहीं गुरूवार से एक बार फिर प्रदेश के कई इलाकों में रुक-रूककर बारिश शुरू हो गयी है. नदियों के जलस्तर में फिर बढ़ोतरी शुरू हो गयी है. मौसम विभाग ने 22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 90 साल का रिकॉर्ड
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी ने 90 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तीन दिनों से जबरदस्त लू का प्रकोप यहां जारी है. दिल्ली के मंगेशपुर में तापमान 45.2 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं नजफगढ़ में 44 डिग्री और पीतमपुरा में 44.3 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. मानसून सीजन में इस भयंकर गर्मी ने हाहाकार मचाने का काम किया है.
जबरदस्त गर्मी
मध्य एवं उत्तर भारतीय मैदानी इलाकों में जबरदस्त गर्मी है, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक चला गया है. मध्य, प्रायद्वीपीय और उत्तर पश्चिम भारत में मानसून अभी कमजोर है जबकि पूर्वोत्तर भारत, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो रही है.
शुक्रवार को हल्की बारिश और धूल भरी आंधी
दिल्ली में शुक्रवार को हल्की बारिश और धूल भरी आंधी के कारण पारा 40 डिग्री के नीचे आने का अनुमान है.
उत्तर भारत में ‘लू' का कहर रहेगा जारी
उत्तर भारत के अधिकतर क्षेत्रों में गुरुवार को लोगों को ‘लू' के कहर का सामना करना पड़ा. वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर राजस्थान और उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तक ‘लू' की स्थिति बनी रहने की संभावना है. इन स्थानों पर चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
Weather Today, 2 July 2021: दिल्ली को दो दिन में मिलेगी गर्मी के प्रकोप से राहत, झारखंड, बिहार, बंगाल, UP में आज से बढ़ेंगी मानसून गतिविधियां, होगी भारी बारिश
सात जुलाई से पहले मानसून की बारिश होने की कोई संभावना
आईएमडी ने कहा कि राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में सात जुलाई से पहले मानसून की बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. इसके बाद क्षेत्र में जुलाई के शुरुआती 15 दिनों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया गया है. पिछले कुछ दिनों में देश के उत्तरी मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है.
यहां मानसून पहुंचा
दक्षिण-पश्चिम मानसून हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिमी राजस्थान और पंजाब को छोड़ देश के बाकी हिस्सों में पहुंच गया है. हिमालय पर्वतीय क्षेत्र में कई स्थानों पर असामान्य रूप से अधिक तापमान दर्ज किया जा रहा है. लद्दाख की नुब्रा घाटी के थोइस और हिमाचल प्रदेश के सोलन में तापमान क्रमश: 31 डिग्री सेल्सियस और 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
‘लू' का कहर जारी
पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिम राजस्थान और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में ‘लू' का कहर जारी रहा जबकि अलग-अलग हिस्सों में लोगों को भीषण ‘लू' का सामना करना पड़ा. आईएमडी के मुताबिक गुरुवार को पूर्वोत्तर राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों में भीषण ‘लू' का कहर देखने को मिला.
Posted By : Amitabh Kumar