18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धारमैया का व्यक्तित्व कुछ हद तक “दबंग” वाला, जानें कर्नाटक के नये सीएम की कुछ खास बातें

New CM of Karnataka : जनता के बीच व्यापक प्रभाव रखने वाले सिद्धारमैया वित्त मंत्री के तौर पर 13 बार कर्नाटक का बजट पेश कर चुके हैं. उनके दोस्तों का कहना है कि उनका व्यक्तित्व कुछ हद तक “दबंग” है और वह अपने लक्ष्यों को लेकर दृढ़ रहते हैं. जानें सिद्धारमैया के बारे में खास बातें

कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान समाप्त हो चुकी है. करीब ढाई दशक तक ‘जनता परिवार’ की जड़ों से जुड़ कर कांग्रेस को कमजोर करने का प्रयास करने वाले सिद्धारमैया को पार्टी ने कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. वह दूसरी बार प्रदेश की कमान संभालते नजर आएंगे. आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें…

1. सिद्धारमैया का जन्म गरीब किसान परिवार में हुआ. 1980 के दशक की शुरुआत से 2005 तक कांग्रेस के धुर विरोधी थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवेगौड़ा की पार्टी जद(एस) से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद उन्होंने वह ‘हाथ’ थाम लिया जिसका वह विरोध करते रहे थे.

2. धैर्य, दृढ़ता और स्पष्टवादिता के लिए जाने जाने वाले अनुभवी राजनेता सिद्धारमैया की कर्नाटक की बागडोर संभालने की महत्वाकांक्षा 2013 में पूरी हुई जब कांग्रेस पार्टी की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री पद सौँपा गया.

3. नौ बार के विधायक सिद्धारमैया को पांच साल के अंतराल के बाद एक बार फिर इस पद पर बैठाया जा रहा है. उन्हें कर्नाटक में पार्टी की सरकार का दूसरी बार नेतृत्व करने के लिए कांग्रेस विधायक दल के नेता के रूप में फिर से चुना गया है.

4. कांग्रेस नेता सिद्धारमैया (75) ने पहले ही घोषणा की थी कि हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव उनका आखिरी चुनाव होगा. उन्होंने अपनी यह महत्वाकांक्षा भी नहीं छिपाई कि वह अपनी सक्रिय सियासी पारी को “ऊंचाई” पर विराम देना चाहते है.

5. मुख्यमंत्री बनने की दौड़ में कांग्रेस के दिग्गजों को किनारे लगाने का श्रेय भी सिद्धारमैया को जाता है. इस बार उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार से बाजी मारी तो वहीं 2013 में उन्होंने एम. मल्लिकार्जुन खरगे (मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष व तत्कालीन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री) को पीछे छोड़ा था.

6. कर्नाटक में 2004 में खंडित जनादेश के बाद, कांग्रेस और जद (एस) ने गठबंधन सरकार बनायी. उस समय जद(एस) में रहे सिद्धारमैया को उप मुख्यमंत्री बनाया गया जबकि कांग्रेस के एन. धरम सिंह मुख्यमंत्री बने थे. सिद्धरमैया को यह शिकायत है कि उनके पास मुख्यमंत्री बनने का अवसर था, लेकिन देवेगौड़ा ने उनकी संभावनाओं पर पानी फेर दिया.

7. सिद्धारमैया कुरुबा समुदाय से ताल्लुक रखते हैं जो राज्य में तीसरी सबसे बड़ी आबादी है. सिद्धरमैया ने खुद को पिछड़े वर्ग के नेता के तौर पर स्थापित करने का फैसला किया और अहिंडा (अल्पसंख्यकों, पिछड़े वर्गों और दलितों के लिए कन्नड में सक्षिप्त शब्द) सम्मेलन आयोजित किये. यह संयोग से उस समय हुआ जब देवेगौड़ा के बेटे एच.डी. कुमारस्वामी को पार्टी में उभरते नेता के तौर पर देखा जा रहा था.

8. सिद्धारमैया को जद (एस) से बर्खास्त कर दिया गया. वह पार्टी में पहले राज्य इकाई प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके थे. पार्टी के आलोचकों ने कहा कि उन्हें इसलिए हटा दिया गया क्योंकि देवेगौड़ा कुमारस्वामी को पार्टी के नेता के रूप में बढ़ावा देने के इच्छुक थे.

9. अधिवक्ता सिद्धारमैया ने उस वक्त भी ‘राजनीति से सन्यांस’ और वकालत के पेशे में लौटने का विचार व्यक्त किया था. उन्होंने अपनी पार्टी के गठन की संभावना को खारिज करते हुए कहा था कि वह धनबल नहीं जुटा सकते. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने उन्हें लुभाते हुए पार्टी में पद देने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने कहा था कि वह भाजपा की विचारधारा से सहमत नहीं हैं. वह 2006 में समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गये थे. यह एक ऐसा कदम था जिसके बारे में कुछ वर्षों पहले तक सोचा भी नहीं जा सकता था.

10. कई बार ठेठ देसी अंदाज में नजर आने वाले सिद्धारमैया ने मुख्यमंत्री बनने की अपनी महत्वाकांक्षा को कभी नहीं छुपाया और बार-बार, बिना किसी हिचकिचाहट के इस पर जोर दिया. वह 2004 के अलावा, 1996 में भी मुख्यमंत्री की “गद्दी” से चूक गये थे, जब देवेगौड़ा प्रधानमंत्री बने थे. तब सिद्धरमैया को जे.एच. पटेल ने पछाड़ दिया, जिनके मंत्रिमंडल में वे उपमुख्यमंत्री थे. देवेगौड़ा और पटेल दोनों के अधीन उन्होंने वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया.

11. जनता के बीच व्यापक प्रभाव रखने वाले सिद्धारमैया वित्त मंत्री के तौर पर 13 बार राज्य का बजट पेश कर चुके हैं. उनके दोस्तों का कहना है कि उनका व्यक्तित्व कुछ हद तक “दबंग” है और वह अपने लक्ष्यों को लेकर दृढ़ रहते हैं. उन्होंने राजनीति में करियर बनाने के लिये वकालत का पेशा छोड़ दिया था. सिद्धरमैया 1983 में लोकदल के टिकट पर चामुंडेश्वरी विधानसभा सीट से जीत कर पहली बार विधानसभा पहुंचे थे. उन्होंने बाद में तत्कालीन जनता पार्टी का दामन थाम लिया था.

12. सिद्धारमैया राम कृष्ण हेगड़े के मुख्यमंत्री रहने के दौरान, कन्नड़ के आधिकारिक भाषा के तौर पर उपयोग के लिये बनाई गयी. निगरानी समिति “कन्नड़ कवालु समिति” के पहले अध्यक्ष बने. बाद में वह रेशम उत्पादन मंत्री बने. दो साल बाद हुए मध्यावधि चुनाव में वह पुन:निर्वाचित हुए और हेगड़े सरकार में पशुपालन एवं पशु चिकित्सा सेवा मंत्री बने.

13. सिद्धारमैया को हालांकि 1989 और 1999 के विधानसभा चुनावों में हार का भी सामना करना पड़ा. वह 2008 में चुनावों की केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रचार समिति के अध्यक्ष थे. उस चुनाव में कांग्रेस की हार के साथ, सिद्धरमैया नेता विपक्ष बने और उन्होंने भ्रष्टाचार व घोटालों, विशेष रूप से अवैध खनन के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर करारा प्रहार किया.

14. सिद्धारमैया ने 2010 में राज्य में अवैध खनन का पर्दाफाश करने के लिए बेंगलुरु से बेल्लारी तक कांग्रेस की 320 किलोमीटर की पदयात्रा का नेतृत्व भी किया था. पार्टी में कई लोगों के अनुसार, इसने 2013 के विधानसभा चुनावों में स्पष्ट बहुमत से कांग्रेस की जीत की नींव रखी.

15. अपने प्रशासनिक कौशल के लिए जाने जाने वाले, सिद्धारमैया ने 2013-18 के बीच कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री के रूप में पांच साल के सफल कार्यकाल का नेतृत्व किया. हालांकि, लोकलुभावन “भाग्य” योजनाओं के कारण लोकप्रिय होने के बावजूद, 2018 में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा.

16. राजनीतिक पर्यवेक्षकों और कांग्रेस के भीतर कई लोगों के अनुसार, प्रमुख लिंगायत समुदाय को “धार्मिक अल्पसंख्यक” का दर्जा देने के सिद्धरमैया सरकार के फैसले के परिणामस्वरूप विधानसभा चुनावों में पार्टी को नुकसान हुआ. तब न केवल लिंगायत बहुल निर्वाचन क्षेत्रों में कांग्रेस बुरी तरह हारी, बल्कि “अलग लिंगायत धर्म” आंदोलन में सक्रिय रूप से शामिल अधिकतर प्रमुख नेता भी पराजित हो गयें. तत्कालीन मुख्यमंत्री के रूप में, सिद्धारमैया खुद मैसूरु के चामुंडेश्वरी में 2018 के चुनाव में जद (एस) के जी.टी. देवेगौड़ा से 36,042 वोटों से हार गये थे. उन्होंने चामुंडेश्वरी सीट से पांच बार जीत हासिल की और तीन बार पराजय का स्वाद चखा.

17. सिद्धारमैया तब हालांकि बगलकोट जिले के बादामी से चुनाव जीत गये जहां उन्होंने भाजपा के बी. श्रीरामुलु को 1,696 मतों से हराया. उन्होंने दो सीटों पर चुनाव लड़ा था. राज्य में 2018 के चुनावों के बाद सिद्धरमैया ने कांग्रेस-जद (एस) सरकार की गठबंधन समन्वय समिति के प्रमुख के रूप में कार्य किया. गठबंधन सरकार के पतन और भाजपा के सत्ता में आने के बाद वह नेता विपक्ष बने.

Also Read: कर्नाटक चुनाव : पीएम मोदी ने सिद्धरमैया पर साधा निशाना, बोले- रिटायरमेंट के नाम पर लोगों से मांग रहे वोट

18. सिद्धारमैया 2023 के चुनावों को अपना आखिरी चुनाव घोषित करते हुए वरुणा के अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र से चुनावी मैदान में उतरे व जीत हासिल की. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि भले ही यह उनका आखिरी चुनाव हो सकता है, लेकिन वह राजनीति में बने रहेंगे. मैसुरू जिले के गांव सिद्धारमनहुंडी में 12 अगस्त, 1948 को जन्मे सिद्धारमैया ने मैसुरू विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री ली और बाद में यहीं से कानून की डिग्री हासिल की.

19. सिद्धारमैया का विवाह पार्वती से हुआ है. उनके पुत्र डॉ. यतींद्र पिछली विधानसभा में वरुणा से विधायक थे. इस बार सिद्धारमैया ने इस सीट से चुनाव जीता है. उनके बड़े बेटे राकेश की 2016 में मृत्यु हो गयी, जिन्हें कभी उनका राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें