नयी दिल्ली /मुंबई : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सरकार कोशिश कर रही है़ एहतियातन मुंबई स्थित सिद्धि विनायक मंदिर व उस्मानाबाद के तुलजा भवानी मंदिर को सोमवार को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश महाराष्ट्र सरकार ने जारी किया. संभवत: 200 साल में पहली बार सिद्धि विनायक मंदिर को आमलोगों के लिए बंद किया गया है. औरंगाबाद स्थित अजंता व एलोरा की गुफाओं को भी बंद कर दिया गया है. दूसरी तरफ उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में भी श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है. यह बैन महाकाल की भस्म आरती के दौरान भी लागू होगा.
तमाम सतर्कता के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस जानलेवा वायरस पर लगाम को लेकर देश के सभी स्कूल, स्विमिंग पूल, मॉल्स आदि 31 मार्च तक बंद करने को कहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कर्मचारियों को घर से काम करने की छूट मिले. सुझाव दिया कि आमलोग सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर ही करें.
सोमवार को देश में संक्रमण के चार नये मामले सामने आये हैं.
ओड़िशा में पहला मामला सामने आया है. इस समय देश में 119 कंफर्म केस हैं. इनके संपर्क में आने वाले 5,200 से अधिक लोगों की पहचान की गयी है. अभी तक कोरोना से संक्रमित 13 मरीज ठीक हो चुके हैं. इधर, कोरोना के कारण शेयर बाजार भी बेजार हो गया है. सोमवार को सेंसेक्स में 27 सौ से ज्यादा अंक की गिरावट दर्ज की गयी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरोसा दिलाया कि लोग स्वस्थ रहें, यह सुनिश्चित करने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
स्वास्थ्य मंत्रालय का देशभर में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज व मॉल्स बंद करने के िनर्देश
स्वास्थ्य मंत्रालय बोला
प्राइवेट व अन्य क्षेत्र जहां तक संभव हो वे कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें
सामाजिक दूरी के दायरे को बढ़ाने के लिए बसों, ट्रेन और विमानों से गैर जरूरी यात्रा से परहेज करें
प्रधानमंत्री की अपील कोरोना से लड़ने के उपायों को @mygovindia पर साझा करें
वायरस के फैलाव को रोकने के लिए समन्वित प्रयास करें
नागरिक ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जिससे अन्य को नुकसान हो
यूरोपीय संघ, तुर्की, ब्रिटेन के यात्रियों पर पाबंदी
भारत सरकार ने यूरोपीय संघ के देशों, तुर्की, और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 से 31 मार्च तक पाबंदी लगा दी है़. इस आदेश के बाद कोई भी विमानन कंपनी उक्त देशों के यात्रियों को 18 मार्च दोपहर 12 बजे के बाद अपनी उड़ानों में जगह नहीं देगी.