Sidhu Moosewala Murder Case: आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिन की NIA हिरासत, जानें पूरा मामला
पंजाब पुलिस गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने की है. एनआईए ने कोर्ट से बिश्नोई के लिए 12 दिन की हिरासत की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने केवल 10 की हिरासत को ही मंजूरी किया.
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने आरोपी लॉरेंस बिश्नोई को 10 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है. जस्टिस शैलेंद्र मलिक ने एजेंसी की दलिलों को सुनन के बाद बिश्नोई को 10 दिन के लिए हिरासत में भेज दिया.
एनआईए ने मांगी थी 12 दिन की हिरासत
पंजाब पुलिस गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने की है. एनआईए ने कोर्ट से बिश्नोई के लिए 12 दिन की हिरासत की मांग की थी. हालांकि कोर्ट ने केवल 10 की हिरासत को ही मंजूरी किया. कोर्ट में एनआईए ने कहा, वह सिद्धू मर्डर केस की जांच कर रहा है, उसे आरोपी से पूछताछ के लिए हिरासत की जरूरत है.
बिश्नोई को सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. दिल्ली पुलिस के अनुसार बिश्नोई एक मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहा था, जिसे इंडियन मुजाहिद्दीन का एक सदस्य कर रहा था.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक से मिले सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता
दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने अपने बेटे की हत्या के मामले में पिछले दिनों पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव से मुलाकात की थी. हालांकि यह पता नहीं चल पाया कि मुलाकात में क्या बात हुई.
29 मई को हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्य और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी. पंजाब पुलिस ने अगस्त में मनसा अदालत में 24 आरोपियों के खिलाफ 1,850 पन्नों का पहला आरोपपत्र दाखिल किया था.