ड्रग्स केस में फंसे मजीठिया पर बोले सिद्दू, कहा- ये उन सभी शक्तिशाली लोगों के मुंह पर एक तमाचा है..
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू ने बिक्रम सिंह मजीठिया को आड़े हाथों लेते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं. इसमें उन्होंने बादल परिवार के साथ साथ कैप्टन पर भी हमला बोला है.
ड्रग्स केस में अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. वहीं, इस मामले में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू ने बिक्रम सिंह मजीठिया को आड़े हाथों लेते हुए एक बाद एक कई ट्वीट किए हैं. अपने बयान में सिद्दू ने न केवल बादल परिवार बल्कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी निशाने में लिया है. सिद्दू ने इसे भ्रष्ट लोगों से लड़ाई की ओर पहला कदम बताया है.
सिद्दू ने कहा कि बादल परिवार और कैप्टन द्वारा चलाई जा रही भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ 5.5 साल की लड़ाई और कैप्टन अमरिंदर की तरफ से मजीठिया के खिलाफ ईडी और एसटीएफ रिपोर्ट पर कार्रवाई किए बिना 4 साल की देरी की गई है. सिद्दू ने सत्तारूढ़ कांग्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि आखिरकार सत्ता और प्रभाव के पदों पर विश्वसनीय अधिकारियों को लाया गया है. जिसके बाद भ्रष्ट लोगों के खिलाफ पहला कदम उठाया गया है.
An FIR has been registered in Punjab Police Crime Branch against the main culprits of Drug Trade on basis of February 2018 STF report, wherein i demanded this 4 years ago – It is a slap on the face of all those powerful who slept for years on issues at the heart of Punjab’s soul
— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 21, 2021
अपने दूसरे ट्वीट में सिद्धू ने कहा कि फरवरी 2018 एसटीएफ की रिपोर्ट के आधार पर ड्रग व्यापार के मुख्य दोषियों के खिलाफ पंजाब पुलिस अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह उन सभी शक्तिशाली लोगों के मुंह पर एक तमाचा है जो मुद्दों पर वर्षों तक सोते रहें.
Also Read: Weather Forecast LIVE: जबरदस्त शीतलहर से कांप रहा भारत, झारखंड,बिहार,यूपी में अभी और बढ़ेगी ठंड
क्या है मामला
आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्दू ड्रग्स तस्करी को लेकर पिछले कई सालों से अकाली दल और खासतौर पर बिक्रम मजीठिया पर आरोप लगाते रहे हैं. कई बार दोनों के बीच विधानसभा में जमकर बहसबाजी भी देखने को मिली है. सार्वजनिक आयोजन हो या कुछ और दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयान देते रहे हैं. ऐसे में मजीठिया के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद एक बार फिर सिद्दू ने जमकर हमला करते हुए कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी आड़े हाथों लिया है.