Loading election data...

मध्य प्रदेश पेशाब कांड: आरोपी प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऑफिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ल के खिलाफ कार्रवाई के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. सीएम के ऑफिस ने ट्वीट किया और लिखा, आरोपी के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया है.

By ArbindKumar Mishra | July 5, 2023 5:17 PM
an image

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में आरोपी प्रवेश शुक्ला के अवैध कब्जे पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया है. उसके आवास को गिराया गया. पेशाब करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आदेश दिया था.

सीएम शिवराज के ऑफिस ने ट्वीट कर कार्रवाई की जानकारी दी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऑफिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ल के खिलाफ कार्रवाई के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. सीएम के ऑफिस ने ट्वीट किया और लिखा, आरोपी के खिलाफ एनएसए लगा दिया गया है. बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे. मामाजी का संदेश साफ है. इसलिए गलत मंशा वालों मध्यप्रदेश में अपराध करने से पहले 10 बार सोच लेना.

आदिवासी युवक पर पेशाब करने का आरोपी गिरफ्ता

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले में आरोपी को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आरोपी के कृत्य को जघन्य, निंदनीय और मानवता के लिए शर्मनाक बताया.

Also Read: MP में आदिवासी युवक पर पेशाब कांड के बाद सियासत में उबाल, आरोपी प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार

आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई

पेशाब कांड के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया था गंभीर आरोप

कांग्रेस ने दावा किया था कि आरोपी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से जुड़ा था, लेकिन सत्तारूढ़ दल ने आरोप से इनकार किया. जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने भी इस कृत्य को शर्मनाक और निंदनीय करार दिया तथा आरोपियों की संपत्ति को ध्वस्त करने की मांग की थी.

Exit mobile version