Loading election data...

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड : छठा शूटर दीपक मुंडी और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि दीपक उर्फ मुंडी अब तक पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था. दीपक को उसके दो सहयोगियों के साथ पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा से केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक संयुक्त अभियान में पकड़ा गया.

By KumarVishwat Sen | September 10, 2022 7:19 PM

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल छठे और आखिरी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने पहले तीन शूटर को गिरफ्तार किया था. वहीं, पंजाब पुलिस ने दो अन्य को मुठभेड़ में मार गिराया था. इसके साथ ही, पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 11 पिस्तौल बरामद की गई है। बिश्नोई ने तीन महीने पहले स्वीकार किया था कि उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी.

पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था दीपक मुंडी

पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि दीपक उर्फ मुंडी अब तक पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था. दीपक को उसके दो सहयोगियों के साथ पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा से केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक संयुक्त अभियान में पकड़ा गया. पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने छह शूटर की पहचान की थी, जो गायक की हत्या में शामिल थे. इनमें से प्रियव्रत फौजी, कशिश और अंकित सेरसा को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने गिरफ्तार किया था, जबकि मनप्रीत सिंह और जगरूप सिंह रूपा को पंजाब पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था.

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य मोहाली से गिरफ्तार

वहीं, पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से 11 पिस्तौल बरामद की गई है. बिश्नोई ने तीन महीने पहले स्वीकार किया था कि उसने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी और वह पिछले साल अगस्त से इसकी तैयारी कर रहा था.

Also Read: Sidhu Moose Wala : सिद्धू मूसेवाला के पिता को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

लुधियाना का रहने वाला है मनप्रीत सिंह

मोहाली ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेकशील सोनी ने बताया कि बिश्नोई के गिरोह के सदस्य मनप्रीत सिंह को यहां खरड़ से गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने कहा कि मनप्रीत (25) लुधियाना का रहने वाला है और उस पर दो आपराधिक मामले (एक खरड़ में और दूसरा लुधियाना में) चल रहे हैं. पुलिस ने कहा कि उसके पास से नौ मिलीमीटर की एक ग्लॉक पिस्तौल, दस 0.32 पिस्तौल, तीन कारतूस और एक लग्जरी कार बरामद की गई. पुलिस ने कहा कि मनप्रीत को अश्विनी कुमार नामक एक व्यक्ति हथियार उपलब्ध कराता था जो कि हरियाणा के पेहवा का निवासी है। कुमार को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version