Sidhu Moose Wala Death News: पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी. पंजाब सरकार द्वारा सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिये जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई है. सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड पर पंजाब के डीजीप वीके भावरा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेश पर मेरी तरफ से आईजी रेंज को एसआईटी (SIT) बनाने के लिए कह दिया गया है.
पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि मौके से बरामद कारतूस से लगता है कि तीन अलग-अलग हथियारों का इस्तेमाल हुआ है. उन्होंने कहा कि आईजी रेंज के अलावा एसएसपी मानसा और भटिंडा भी मौके पर पहुंच चुके हैं. डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला जब अपने घर से निकले तब रास्ते में 2-2 गाड़ी आगे और पीछे से आईं और इनकी गाड़ी पर फायरिंग की और जब इनको अस्पताल ले जाया गया, वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. यह आपसी रंजिश का मामला लगता है. उन्होंने कहा कि अतिरिक्त फोर्स को भी भेजा जा रहा है. हमारी कोशिश है कि इस मामले को जल्द से जल्द हल करें.
Sidhu Moose Wala had a private bulletproof car that he didn't take with him. On the orders of the CM, IG range has been directed to form an SIT. 3 weapons were used. SSP Mansa & SSP Bathinda deployed there. ADG law & order has mobilised additional forces: VK Bhawra, DGP, Punjab pic.twitter.com/bbwzeOTxEY
— ANI (@ANI) May 29, 2022
वहीं, मानासा एसएसपी गौरव तोरा ने बताया कि दो कारों ने सिद्धू मूसेवाला की कार को रोका, जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई, जिसमें सिद्धू मूसे वाला को कई गोलियां लगीं. उन्होंने बताया कि सिद्धू के साथ मौजूद लोगों को भी गोली लगी और उन्हें इलाज के लिए पटियाला रेफर कर दिया गया है. गौरव तोरा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह आपसी रंजिश का मामला है. सिद्धू मूसे वाला आज अपनी बुलेटप्रूफ कार और गनमैन को साथ में लेकर नहीं चल रहे थे. एफआईआर दर्ज की जा रही है. उन्होंने कहा कि हम गैंगस्टर और इसमें शामिल व्यक्तियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करेंगे.
Also Read: Amit Shah Gujarat Visit: अमित शाह का बड़ा आरोप, बोले- गुजरात में कांग्रेस ने कराए सांप्रदायिक दंगे