Sidhu Moose Wala Murder: मूसेवाला हत्‍याकांड का मुख्य आरोप‍ित अजमेर से गिरफ्तार, हिरासत से हुआ था फरार

Sidhu Moose Wala Murder Case: पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार को मूसेवाला हत्या मामले में भगोड़े अपराधी संदीप उर्फ ​​टीनू को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है.

By Samir Kumar | October 19, 2022 4:35 PM
an image

Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस की स्पेशल टीम ने बुधवार को मूसेवाला हत्या मामले में भगोड़े अपराधी संदीप उर्फ ​​टीनू को राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी

बताया जा रहा है कि भगोड़े अपराधी संदीप उर्फ टीनू की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल सेल लगातार छापेमारी कर रही थी. बुधवार को गुप्ता सूचना के आधार पर अजमेर में स्पेशल सेल की टीम ने छापेमारी की और टीनू को गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि टीनू को जल्द पंजाब वापस लाया जाएगा. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर टीनू हरियाणा के भिवानी जिले का रहने वाला है और उसपर हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली में मर्डर समेत करीब तीन दर्जन मामले दर्ज हैं.

जगतार सिंह नामक व्यक्ति को पंजाब पुलिस ने हिरासत में लिया

इससे पहले, 13 अक्टूबर को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस ने अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से जगतार सिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, इस हत्याकांड का वांछित अपराधी जगतार सिंह अमृतसर एयरपोर्ट से दुबई भागने की फिराक में था. हालांकि, मानसा पुलिस ने पहले ही जगतार सिंह के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर रखा था. प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि जगतार सिंह का घर सिद्धू मूसेवाला के घर के निकट है और किसी समय वह पंजाबी गायक मूसेवाला का बेहद करीबी था.

Also Read: Jammu Kashmir: भारतीय सेना और J-K पुलिस ने आतंकियों की साजिश को किया नाकाम, 20 किग्रा IED बरामद

Exit mobile version