सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस को कुछ सुराग मिले, जल्द होगी लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ
सिंगर से नेता बने सिधू मूसेवाला को पंजाब के मानसा जिला में गोलियों से छलनी करके मार डाला गया था. पुलिस को इस हत्याकांड के कुछ सुराग मिले हैं. जल्द ही लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग की हत्याकांड में भूमिका की जांच की जायेगी. मानसा के एसएसपी ने यह जानकारी दी है.
Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाबी सिंगर और कांग्रेस के नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में पुलिस को बड़ा सुराग मिला है. मूसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए बनी एसआईटी के प्रमुख मानसा के एसएसपी गौरव तूरा ने यह जानकारी दी है. तूरा ने कहा है कि पुलिस ने पता लगा लिया है कि हत्यारे किस रूट से आये थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह भी पता लगा लिया है कि उन्होंने किस तरह से उस इलाके की रेकी की थी. एसएसपी ने कहा कि पुलिस की जांच कई एंगल से चल रही है.
मानसा में मूसेवाला को गोलियों से कर दिया था छलनी
सिंगर से नेता बने मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिला में स्थित जवाहरके गांव में गोलियों से छलनी कर दिया गया था. पंजाब सरकार की ओर से उनकी सुरक्षा वापस लिये जाने के बाद रविवार को उनकी हत्या कर दी गयी थी. मंगलवार को उनके पैतृक गांव मूसा में मशहूर सिंगर का अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग पहुंचे थे.
SIT ने अपराधियों के रूट का पता लगाया
एसएसपी ने बताया है कि हत्यारे किस रास्ते से आये और किस रास्ते से भागे, उसका पता लगा लिया गया है. सिंगर की हत्या के लिए जिस कार का इस्तेमाल किया गया था, उससे कई जानकारियां मिलीं हैं. इसके अलावा पुलिस ने साइबर सेल की भी मदद ली है. जांच के दौरान कुछ लीड मिली, तो एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो लोगों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया गया, ताकि हत्याकांड में लॉरेंस की भूमिका की जांच की जा सके.
Also Read: Sidhu Moose Wala: तिहाड़ जेल से जुड़ा मूसेवाला की हत्या का तार, लॉरेंस बिश्नोई से एसाईटी की पूछताछ जारी
लॉरेंस से SIT कर सकती है पूछताछ
एसएसपी तूरा ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि इनसे कुछ पक्की जानकारी मिलेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस के पास जो सूचना है, उसके मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई इस वक्त दिल्ली पुलिस की हिरासत में है. कानून इस वक्त हमलोग उसकी रिमांड नहीं मांग सकते. एसआईटी उसको जांच में शामिल करेगी और इस हत्याकांड में उसकी भूमिका का पता लगायेगी. इससे पहले मंगलवार को एसएसपी तूरा ने कहा था कि इस हत्याकांड में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार गैंग की जांच की जा रही है, क्योंकि इन्होंने सिंगर मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.