Sidhu Moose Wala: भगवंत मान ने की न्यायिक आयोग बनाने की घोषणा, मीनाक्षी लेखी बोलीं- हत्या कुशासन का नतीजा
Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में अब सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस इस हत्या मामले को लेकर लगातार भगवंत मान की सरकार पर हमलावर है.
Sidhu Moose Wala Murder: पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में अब सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. बीजेपी और कांग्रेस इस हत्या मामले को लेकर लगातार भगवंत मान की सरकार पर हमलावर है. वहीं, मान सरकार अपने बचाव में दलीले दे रही है. इस बीच, बीजेपी नेत्री और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है.
मीनाक्षी लेखी ने मान सरकार को घेरा
केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार सत्ता पर काबिज हुई है अपराधियों के होंसले बुलंद है. मीनाक्षी लेखी ने कहा कि मान सरकार ने आने के बाद से यह पहली हत्या नहीं है, यह 90वीं हत्या है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 30 राउंड के साथ सिद्धू मूसेवाला की हत्या इस कुशासन का जीता जागता उदाहरण है.
Delhi | This is not the first murder, it's the 90th murder since they (AAP govt in Punjab) have come to power. Sidhu Moose Wala's murder with 30 rounds is just a symbolic misgovernance which is going on in the state: Union Minister Meenakashi Lekhi pic.twitter.com/b20yjcMq0j
— ANI (@ANI) May 30, 2022
जांच के लिए न्यायिक आयोग गठित
वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की. पंजाब सीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गई है. मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मान से अपने बेटे की हत्या की जांच हाई कोर्ट के एक मौजूदा न्यायाधीश से कराने का आदेश देने का आग्रह किया था. उन्होंने पंजाब सरकार से सीबीआई (CBI) और एनआईए (NIA) को जांच में शामिल करने की भी मांग की.
Punjab CM Bhagwant Mann announces to set up judicial commission under the sitting judge of Punjab & Haryana HC to probe the killing of Shubhdeep Singh Sidhu, popularly known as #SidhuMooseWala: Punjab CMO pic.twitter.com/0KRJyrMqHA
— ANI (@ANI) May 30, 2022
सीएम मान ने हत्या पर जताया दुख
हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए मान ने कहा कि राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए. मान ने कहा कि राज्य सरकार इस आयोग की पूरी मदद करने के साथ ही एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसी का पूरा सहयोग भी सुनिश्चित करेगी. मुख्यमंत्री मान ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के दायरे तक लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. गायक के सुरक्षा घेरे में कटौती को लेकर विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना का सामना कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा में कोताही और जवाहदेही तय करने के पहलुओं पर पहले ही उच्चतम स्तर पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.