Sidhu Moose Wale Murder: पंजाब गर्वनर से मिले शिअद प्रतिनिधि, AAP सरकार को बर्खास्त करने की मांग
Sidhu Moose Wale Murder: शिअद प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सिलसिलेवार ट्वीट में बताया कि हम पंजाब के गर्वनर से मिले और उनसे भगवंत मान को उनके कार्यालय से बर्खास्त करने का आग्रह किया.
Sidhu Moose Wale Murder: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले को लेकर पंजाब में सियासत गरमाने लगी है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद आज सोमवार को शिरोमणि अकाली दल (SAD) के एक प्रतिनिधि ने पंजाब के गर्वनर बनवारीलाल पुरोहित से मुलाकात की. गर्वनर से मुलाकात के दौरान शिअद प्रतिनिधियों ने भगवंत मान सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है. साथ ही मूसेवाला की हत्या मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंपने की बात भी कही है.
शिअद प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे ये नेता
शिरोमणि अकाली दल के चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पार्टी के नेता प्रेम सिंह चंदूमाजरा, बलविंदर सिंह भुंदर और दलजीत सिंह चीमा शामिल थे. बता दें कि पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी. पंजाब सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा कम किये जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी.
सुखबीर सिंह बादल का ट्वीट
सुखबीर सिंह बादल ने सिलसिलेवार ट्वीट में बताया कि हम पंजाब के गर्वनर से मिले और उनसे भगवंत मान को उनके कार्यालय से बर्खास्त करने का आग्रह किया. वह पंजाब के सीएम पद पर बने रहने लायक नहीं हैं. भगवंत मान राज्य को अराजकता के काले दिनों में वापस धकेल रहे हैं. हम मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच एनआईए से करवाने की मांग करते हैं, क्योंकि पंजाबियों को मामले में न्याय देने के लिए आप सरकार पर भरोसा नहीं है.
प्रमुख हस्तियों के सुरक्षा घेरे को वापस लेने के आदेश में की हुई चूक
शिअद चीफ ने कई लोगों की सुरक्षा वापस लेने के आदेश में कथित चूक की हाई कोर्ट के एक मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने और मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ गोपनीय सूचना सार्वजनिक करने के लिए मामला दर्ज करने की भी मांग की. सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हम प्रमुख हस्तियों के सुरक्षा घेरे को वापस लेने के आदेश में की गई चूक की जांच हाई कोर्ट के मौजूदा न्यायाधीश से कराने की मांग करते हैं. यह सुरक्षा समीक्षा आयोग की बैठक किए बिना मुख्यमंत्री द्वारा किया एकतरफा फैसला था. इस चूक के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
मूसेवाला की मौत के लिए मान जिम्मेदार
सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि सीएम भगवंत मान पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. उनके खिलाफ पद की शपथ का उल्लंघन करने और मूसेवाला के साथ-साथ श्री अकाल तख्त जत्थेदार और आप पोर्टल पर राजनीतिक नेताओं की सुरक्षा वापस लेने के बारे में गोपनीय जानकारी जारी करने के लिए मामला दर्ज किया जाना चाहिए. शिअद प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि सुरक्षा केवल खतरे की धारणा के आधार पर दी जानी चाहिए और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए.
शिअद चीफ का भगवंत मान से सवाल
शिअद चीफ ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान को यह बताना चाहिए कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस के 80 जवानों को क्यों लगाया गया है और राघव चड्ढा के साथ चार सुरक्षा वाहन क्यों तैनात किए गए हैं.