Sidhu Moosewala News: मूसेवाला हत्याकांड में दो संदिग्धों को अजरबैजान और केन्या से हिरासत में लिया गया

पंजाब पुलिस ने बताया था कि उसने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक प्रमुख आरोपी का पता लगाया है, जो आजरबैजान में है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि आरोपी सचिन थापन बिश्नोई का पता लगाने में केंद्रीय एजेंसियों ने राज्य पुलिस की मदद की और उसे भारत वापस लाने के प्रयास जारी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2022 6:57 PM

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में एक संदिग्ध को अजरबैजान में और एक अन्य को केन्या में हिरासत में लिया गया है तथा भारत इन दोनों देशों के अधिकारियों के सम्पर्क में है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में संवाददाताओं को यह जनकारी दी.

मूसेवाला हत्याकांड का प्रमुख आरोपी आजरबैजान में है: पंजाब डीजीपी

पंजाब पुलिस ने बताया था कि उसने गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के एक प्रमुख आरोपी का पता लगाया है, जो आजरबैजान में है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि आरोपी सचिन थापन बिश्नोई का पता लगाने में केंद्रीय एजेंसियों ने राज्य पुलिस की मदद की और उसे भारत वापस लाने के प्रयास जारी हैं.

Also Read: Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन गिरफ्तार

बहुत जल्द भारत लाया जाएगा

मूसेवाला की हत्या से पहले सचिन और एक अन्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके देश छोड़कर भाग गये थे. डीजीपी ने कहा कि सचिन लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक अन्य सदस्य गोल्डी बराड़ के संपर्क में था, जिसने गायक की हत्या की जिम्मेदारी ली है. उन्होंने कहा, वह शुरू में दुबई भाग गया था. भारत सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के समर्थन से, हमने पता लगाया है कि वह आजरबैजान में है. कानूनी प्रक्रिया चल रही है. हमें उम्मीद है कि उसे बहुत जल्द भारत लाया जाएगा.

Also Read: Sidhu Moose Wala : पिता ने हाथ में बनवायी ऐसी टैटू, सिद्धू मूसेवाला आ गये ट्रेंड में, देखें वीडियो

मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा में गोली मारकर की गयी थी हत्या

ज्ञात हो कि मूसेवाला की 29 मई को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. 25 अगस्त को ही पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में 1850 पन्नों का आरोपपत्र दायर किया था. इस आरोपपत्र में कुल 36 आरोपियों में से 24 के नाम दिए गए हैं.

Next Article

Exit mobile version