पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता की मांग- हत्या की जांच करे सीबीआई
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के फैसले की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने डीजीपी के कल के बयान पर भी सफाई मांगी है.
पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मामला अभी तक सुलझ नहीं पाया है. इस बीच गायक के पिता ने हत्या की जांच CBI या NIA से कराने की मांग की है. इधर जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को मानसा सिविल अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया गया. आपको बता दें कि इसी अस्पताल में सिद्धू मूसेवाला के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है. प्रदर्शनकारियों में अधिकतर इलाके के ग्रामीण थे.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के फैसले की जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने डीजीपी के कल के बयान पर भी सफाई मांगी है. सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा.
अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिये जाने के फैसले को लेकर राज्य की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. विरोध के मद्देनजर मानसा जिले के कई बाजार सोमवार को बंद रहे. पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप यादव और अन्य अधिकारी पोस्टमार्टम को लेकर मूसेवाला के परिजनों से बात करने के लिए उनके आवास पर गये. जानकारी के मुताबिक, मूसेवाला का परिवार फिलहाल उनका पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नहीं है.
Punjab CM Bhagwant Mann orders an inquiry into the decision to reduce security of Sidhu Moose Wala. He has also sought clarification on DGP's yesterday's statement. State govt will fully cooperate in the investigation, no culprit will be spared: Chief Minister's Office
— ANI (@ANI) May 30, 2022
पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला (28) की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राज्य सरकार द्वारा मूसेवाला की सुरक्षा वापस लिये जाने के एक दिन बाद यह घटना हुई थी. मूसेवाला के साथ महिंद्रा थार जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी हमले में घायल हो गये थे. हालांकि, उनकी हालत फिलहाल स्थिर है. गायक मूसेवाला ने हालिया विधानसभा चुनाव में मानसा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वह ‘आप’ प्रत्याशी विजय सिंगला से हार गए थे.
भाषा इनपुट के साथ