Sidhu Moose Wala: तिहाड़ जेल से जुड़ा मूसेवाला की हत्या का तार, लॉरेंस बिश्नोई से एसाईटी की पूछताछ जारी
लॉरेंस बिश्नोई और उनके सहयोगियों, और काला जत्थेदी और काला राणा से दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ द्वारा सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत की साजिश का संबंध दिल्ली की तिहाड़ जेल से हो सकता है. इस सिलसिले में जेल से एक फोन नंबर मिला है. कुछ दिन पहले शाहरुख नाम के एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वह गैंगस्टर गोल्डी बरार के साथ संवाद करने के लिए एक मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल कर रहा था.
Sidhu Moose Wala's death plot might have links to Delhi's Tihar Jail. A phone number has been traced to the jail, in this connection. Few days ago, a criminal namely Shahrukh was arrested by police. He was using a messaging app to communicate with gangster Goldy Brar: Sources
— ANI (@ANI) May 30, 2022
हत्या की जांच के लिए एसआईटी गठित
पंजाब डीजीपी वीके भवरा ने रविवार को कहा कि मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम लग रही है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल है. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि रविवार शाम को हुई इस हत्या की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया. वहीं, एएनआई के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई और उनके सहयोगियों, और काला जत्थेदी और काला राणा से दिल्ली पुलिस विशेष प्रकोष्ठ द्वारा सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पूछताछ की जा रही है.
Also Read: Sidhu Moose Wala: सिद्धू मुसेवाला हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित, DGP ने बताया- आपसी रंजिश का मामला
मुख्य न्यायाधीश करेंगे हत्या की जांच
पंजाब सरकार ने सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में बड़ा फैसला लिया है. मु्ख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराएं. वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा कम करने के फैसले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने डीजीपी के कल के बयान पर भी सफाई मांगी है. राज्य सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. इधर मूसेवाला के पिता ने की सीबीआई और एनआईए जांच की मांग की है.
डीजीपी ने अपने बयान पर दी सफाई
डीजीपी वीके भवरा ने मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि मैं सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. मैंने उसे कभी गैंगस्टर नहीं कहा. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उसकी हत्या की जिम्मेदारी ली है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और न्याय दिलाया जाएगा.
कौन है लॉरेंस बिश्नोई
लॉरेंस बिश्नोई पंजाब समेत हरियाणा और राजस्था में अपनी गैंग चलाता है. बताया जा रहा है कि उसकी गैंग में 700 से अधिक लोग शामिल हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक शूटर हैं. फिलहाल लॉरेंस बिश्नोई तिहाड़ जेल में बंद है.